इसको कहते हैं मौत को छू कर वापस आना, पाइथन के जबड़े में फंसने वाला था युवक, फिर जो हुआ...वीडियो वायरल

जंगल के कुछ अपने कानून होते हैं. इस कानून को मानने वाले ही जंगल में अपना अस्तित्व बचा पाते हैं, लेकिन जो इन कानूनों को तोड़ने का प्रयास करता है, उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है.

जंगल के कुछ अपने कानून होते हैं. इस कानून को मानने वाले ही जंगल में अपना अस्तित्व बचा पाते हैं, लेकिन जो इन कानूनों को तोड़ने का प्रयास करता है, उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Viral Video

Viral Video Photograph: (Social Media)

Viral Video : कभी-कभी एडवेंचर यानी जोखिम का शौक भी इंसान पर भारी पड़ जाता है. कुछ ऐसी घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग एक नदी में मस्ती कर रहे हैं. कुछ जहां नदी में नहाते हुए मस्ती कर रहे हैं तो उनका एक साथी नदी किनारे वाली कच्ची जमीन पर बैठा हुआ अपने साथियों को निहार रहा है. सब कुछ बिल्कुल ठीक चल रहा है, लेकिन तभी घने जंगल में कुछ हलचल होती है, और हरे पेड़ों के बीच से एक खतरनाक पायथन युवक पर जोरदार हमला कर देता है. यह देखकर सबकी सांसे अटकी की अटकी रह जाती है. लेकिन युवक पूरी फुर्ती के साथ पायथन के हमले से बच जाता है और वहां से भाग खड़ा होता है. 

Advertisment

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह नजारा देखकर युवक के साथ भी वहां से उल्टे पांव भाग खड़े होते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि इसको कहते हैं मौत को छूकर वापस आना. तो कोई इसके लिए युवक के भाग्य की तारीफ कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग पायथन के हमले से बचने वाले युवक की फुर्ती की तारीफ भी कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जंगल अपने आप में एक से एक जहरीले और खतरनाक जीवों से भरा पड़ा है. ऐसे में जगल में एडवेंचर करना, लोगों के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है. बावजूद कुछ दिलेर लोग डर को पीछे छोड़कर आगे निकल जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसे लोगों को अपनी बहादुरी की कीमत चुकानी पड़ जाती है. 

जंगल के अपने अलग कानून

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जंगल के कुछ अपने कानून होते हैं. इस कानून को मानने वाले ही जंगल में अपना अस्तित्व बचा पाते हैं, लेकिन जो इन कानूनों को तोड़ने का प्रयास करता है, उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. खास तौर पर इंसान जंगल से कानूनों से अंजान होता है और जाने अंजाने में उसको तोड़ जाता है. ऐसे में कभी-कभी उसको अपनी जान देकर अपनी गलती की कीमत चुकानी पड़ती है. 

Viral Video viral news in hindi India Viral Video News Viral News in hindi viral trending news
      
Advertisment