YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में पहुंचेगी मायरा, अरमान का होगा ऐसा हाल
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अंशुमन की सगाई हो गई है.
अरमान दोनों की सगाई में चुपके से पहुंच जाता है, अभीरा को खुद से दूर जाता देख रोने लगता है.
वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में अभीरा और अंशुमन की शादी की रस्में शुरू हो गई है.
मायरा भी अभीरा की शादी के लिए पहुंची है, ऐसे में अभीरा उसके साथ काफी समय बिताएगी.
अभीरा और मायरा साथ में बेहद मस्ती करेंगे. मायरा को देख अभीरा को अपनी पूकी की याद आएगी.
वहीं, अरमान इस तरह से मायरा और अभीरा को देखकर इमोशनल हो जाएगा और उसे अपनी गलती पर पछतावा होगा.
शो में आगे काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. हो सकता है कि अरमान अभीरा को मायरा का सच बता दे.