India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!

India Russia Biggest Oil Deal: भारत और रूस की दोस्ती ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. दोनों देशों के बीच अब तक की सबसे बड़ी ऑयल डील हुई है. वहीं, अमेरिका ताकता रह गया है.

India Russia Biggest Oil Deal: भारत और रूस की दोस्ती ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. दोनों देशों के बीच अब तक की सबसे बड़ी ऑयल डील हुई है. वहीं, अमेरिका ताकता रह गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Russia Oil Deal

India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!

India Russia Biggest Oil Deal:भारत और रूस ने ‘तेल के खेल’ में बड़ा खेला कर दिया. दोनों देशों ने सबसे बड़ा तेल समझौता कर इतिहास रच दिया. भारत और रूस के इस कदम से दुनिया सन्न है, वहीं सुपर पावर अमेरिका ताकता रह गया है. भारत और रूस के बीच हुई ये डील 13 बिलियन डॉलर की है. ये डील भारत और रूस के बीच बढ़ती दोस्ती का प्रमाण है बल्कि ग्लोबल एनर्जी मार्केट को एक नई दिशा देने वाली साबित होगी. आइए जानते हैं भारत को इस डील से क्या फायदे होंगे.

Advertisment

जरूर पढ़ें: India Russia: मोदी-पुतिन का बड़ा धमाका, शुरू किया सीक्रेट ट्रेड रूट, बरसेगा पैसा-‘कंगाल’ होंगे चीन-पाकिस्तान!

भारत-रूस के बीच क्या हुई डील

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की रोजनेफ्ट (Rosneft) और भारत की निजी रिफाइनरी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच ये ऐतिहासिक डील हुई है. दोनों के बीच 10 साल के लिए समझौता हुआ है, जिसके तहत रूस भारत को हर दिन 5 लाख बैरल कच्चे तेल की सप्लाई करेगा. एक दिन में सप्लाई किए जाने वाले तेल की ये काफी अधिक मात्रा है. ये डील लगभग 0.5 फीसदी वैश्विक तेल आपूर्ति के बराबर है. इसका मूल्य मौजूदा दरों पर हर साल लगभग 13 बिलियन डॉलर आंका गया है.

जरूर पढ़ें: Russia जंगी बाजी पलटने को तैयार, क्या है पुतिन का 'ऑपरेशन सर्वनाश', US समेत नाटो के 32 देशों की धड़कनें तेज

रूस से मिला तेल कहां होगा रिफाइन?

रूस से आने वाला ये कच्चा तेल जामनगर रिफाइनिंग कॉम्पलैक्स में प्रोसेस किया जाएगा. जामनगर रिफाइनिंग कॉम्पलैक्स भारत के लिए बड़ी ही अहम है, क्योंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनिंग हब है. इस डील के बाद रूस भारतीय जेल बाजार में अहम साझेदार बन चुका है, जो भारत की कुल तेल आयात का एक तिहाई हिस्सा प्रदान करता है. साल 2022 में यूरोप द्वारा रूसी तेल पर प्रतिबंध के बाद भारत रूस का सबसे बड़ा तेल आयातक बन गया.

जरूर पढ़ें: India-Russia: बड़ा खेल करने की तैयारी में मोदी-पुतिन, बना रहे ऐसा ‘रहस्यमयी’ इंजन, हिल जाएगा सुपरपावर अमेरिका!

भारत को इस डील से क्या फायदा?

  • भारत को इस डील से बहुत अधिक फायदा होगा. सबसे अहम तो यही कि भारत को सस्ती दरों पर तेल मिल पाएगा. 

  • बताया जा रहा है कि भारत को रूस से मिलने वाला तेल मिडिल ईस्ट ग्रेड से कम से कम तीन से चार प्रति बैरल सस्ता मिलेगा.

  • जामनगर रिफाइनरी को इस कच्चे तेल से फायदा होगा, जो डीजल और अन्य उत्पादों के उत्पादन में इस्तेमाल होगा.

जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी? जानकर ही कांप जाएगी आपकी रूह!

INDIA America Explainer india russia relations india russia india russia news india russia news in hindi india russia oil deal india russia oil news India Russia Oil trade India Russia Deal
Advertisment