Russia Belarus Agreement: यूक्रेन के साथ चल रही जंग को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तेवर हर दिन तीखे होते जा रहे हैं. अब पुतिन ने बेलारूस के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन सर्वनाश’ तैयार किया है, जिसे यूक्रेन तो छोड़िए पश्चिमी के कई देशों की तबाही का ब्लूप्रिंट बताया जा रहा है. दरअसल, पुतिन ने बेलारूस के साथ एक ऐसा समझौता किया है, जिसने यूक्रेन के साथ-साथ अमेरिका और नाटो के 32 देशों की धड़कनें तेज कर दी है. आइए जानते हैं कि क्या है पुतिन का 'ऑपरेशन सर्वनाश'?
जरूर पढ़ें: India-Russia: बड़ा खेल करने की तैयारी में मोदी-पुतिन, बना रहे ऐसा ‘रहस्यमयी’ इंजन, हिल जाएगा सुपरपावर अमेरिका!
बेलारूस में रूस तैनात करेगा परमाणु हथियार
अभी ज्यादा दिन नहीं बीते जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बिना वारहेड के अपनी नई और बेहद खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल ओरेश्निक यूक्रेन पर दागी थी, जिससे कीव से लेकर वाशिंगटन तक खलबली मच गई थी. अब पुतिन ने अपनी इसी मिसाइल के जरिए यूक्रेन ही नहीं यूरोप में नाटो के 44 बेस को रडार पर ले लिया है. ये रूस के बेलारूस के साथ हुए अहम सुरक्षा समझौते के तहत संभव हो पाएगा.
जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी? जानकर ही कांप जाएगी आपकी रूह!
रूस-बेलारूस समझौता: NATO के लिए चेतावनी
इसके तहत रूस बेलारूस में अपने परमाणु हथियार और उनसे लैस आरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइलों को तैनात कर पाएगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बेलारूस के प्रेसीडेंट अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने शुक्रवार को इस सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए. ओरेश्निक मिसाइल की ताकत को देखते हुए बेलारूस के साथ हुए सुरक्षा समझौके को यूक्रेन और नाटो देशों के लिए गंभीर चेतावनी माना जा रहा है.
जरूर पढ़ें: India Russia: मोदी-पुतिन का बड़ा धमाका, शुरू किया सीक्रेट ट्रेड रूट, बरसेगा पैसा-‘कंगाल’ होंगे चीन-पाकिस्तान!
रूस-बेलारूस समझौते का मतलब
रूस और बेलारूस के बीच नया सुरक्षा समझौता दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करेगा. ये समझौता रूस के परमाणु सिद्धांत में हालिया संशोधन के बाद हुआ है. इस संशोधन ने पहली बार बेलारूस को रूसी परमाणु सुरक्षा के दायरे में लाया है.
-
यह समझौता लुकाशेंको को बेलारूस में तैनात रूसी सामरिक परमाणु हथियारों के संभावित इस्तेमाल पर एक हद तक नियंत्रण भी देता है.
-
जरूरत पड़ने पर बेलारूस रूस के परमाणु हथियार इस्तेमाल कर सकता है. पुतिन ने इस समझौते के बाद कहा कि यह संधि रूस और बेलारूस की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
तो फिर चारों ओर होगा सर्वनाश
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, रूस बहुत जल्द अपनी परमाणु-सक्षम हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल ओरेश्निक को बेलारूस में तैनात कर सकता है. मुझे लगता है कि यह अगले साल की दूसरी छमाही में संभव हो जाएगा, क्योंकि रूस में इस मिसाइल का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो चुका है.
यहां देखें
बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती का मतलब है कि ये नाटो के दरवाजे तक पहुंच गए हैं. बेलारूस में हाइपरसोनिक मिसाइल ओरेश्निक की तैनाती का मतलब है 16 यूरोपीय देशों में नाटो के 44 बेस रूस के निशाने पर इनमें से कुछ बेहद अहम है. अगर अमेरिका या यूक्रेन अपनी सीमाओं को लांघते हैं, तो फिर रूस उनको करारा सबक सिखाने में जरा भी नहीं सोचेगा. वो अपने विनाशक हथियारों की बौछार लगा देगा, जिससे चारों सिर्फ सर्वनाश ही होगा.
जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: मचने वाली है भयंकर तबाही, यूक्रेन ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल तो भड़के पुतिन, गिराएंगे एटम बम!