Russia-Ukraine War: मचने वाली है भयंकर तबाही, यूक्रेन ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल तो भड़के पुतिन, गिराएंगे एटम बम!

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस में यूएस निर्मित बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया है. इस अटैक के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन का गुस्सा सांतवें आसमान पर है. उन्होंने धमकी दी है कि इसका जवाब परमाणु हमले से दिया जाएगा.

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस में यूएस निर्मित बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया है. इस अटैक के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन का गुस्सा सांतवें आसमान पर है. उन्होंने धमकी दी है कि इसका जवाब परमाणु हमले से दिया जाएगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Vladimir Putin News

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. अंदेशा इस बात का है कि जंग में किसी भी वक्त एटम बम फट सकता है. दरअसल अमेरिका से लॉन्ग रेंज बैलेस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल की हरी झंडी मिलते ही यूक्रेन ने रूस पर हमला कर दिया. इसके बाद पुतिन भड़क गए और उन्होंने एटमी हमले का विकल्प खुला रखने वाली डॉक्ट्रिन पर दस्तखत कर दिए. पुतिन की धमकी क्या असर दिखाएगी और दोनों तरफ की मिसाइलों में कितना दम है.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: Good News: Tax में छूट को लेकर बड़ा अपडेट, वित्तमंत्री के जवाब ने खींचा सबका ध्यान, होगी मिडिल क्लास की मौज?

हमला हुआ तो महाविनाश तय

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. दरअसल यूक्रेन ने पहली बार रूस पर अमेरिकी ATACMS मिसाइल से हमला किया है. यूक्रेन ने अमेरिका से हरी झंडी मिलते ही रूस पर बैलिस्टिक मिसाइल से बिना चेतावनी दिए हमला कर दिया. यूक्रेन की इस हरकत से पूरे यूरोप में तबाही मच सकती है, क्योंकि पुतिन पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि रूस पर हमला हुआ तो महाविनाश तय है.

'2025 तय करेगा कि युद्ध कौन जीतेगा'

रूस में अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बयान ने भी रूस को चिढ़ा दिया. जेलेंस्की ने कहा कि 2025 तय करेगा कि युद्ध कौन जीतेगा. हम सुरक्षा या संप्रभुता का व्यापार नहीं करते हैं. हम अपने पूरे क्षेत्र पर अधिकार नहीं छोड़ेंगे. जेलेंस्की के बयान के बाद रूस की त्योरियां चढ़ गईं और अब वो यूक्रेन के हमले का जवाब अपनी घातक मिसाइलों से दे सकता है.

जरूर पढ़ें: India-Pakistan में जबरदस्त टकराव! जहाजों की हाहाकारी हुंकार से कांपा दुश्मन, Video देखें- कैसे दुम दबाकर भागा

'परमाणु हमला भी किया जा सकता'

बाइडेन प्रशासन से तीन बैलिस्टिक मिसाइल का रूस में इस्तेमाल करने की इजाजत मिलने पर पुतिन ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अमेरिकी हथियारों से किए गए किसी भी हमले को जंग में नाटो का सीधा दखल माना जाएगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि अगर रूस के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल हुआ तो जवाब में परमाणु हमला भी किया जा सकता है.

जरूर पढ़ें: Apophis: क्या है एपोफिस, उड़े हुए हैं NASA-ISRO वैज्ञानिकों के होश, सॉल्यूशन निकालने में झोंकी पूरी ताकत!

परमाणु हमले का ऑप्शन कब?

इस बयान के बाद पुतिन ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत देने से जुड़े एक फैसले को मंजूरी दे दी है. रूस की इस नई डॉक्टरीन के मुताबिक अगर कोई देश किसी परमाणु शक्ति वाले देश के साथ मिलकर रूस पर मिसाइल हमला करता है, तो ऐसी हालात में मॉस्को न्यूक्लियर हथियार का इस्तेमाल कर सकता है. पुतिन के बयान और नई परमाणु डॉक्ट्रीन को मंजूरी देने से साफ है कि रूस यूक्रेन और उसके सहयोगी नाटो देशों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकता है. हालांकि जानकारों के मुताबिक परमाणु बम का इस्तेमाल पुतिन का आखिरी विकल्प होगा.

जरूर पढ़ें: India-Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत को दे दिया ये कैसा ऑफर? बांग्लादेश में आ गया भूचाल!

दुनिया पर महायुद्ध का खतरा 

फिलहाल यूक्रेन के ताजा रुख के बाद रूस भड़का हुआ है. उसने अपने सारे घातक हथियारों को एक्टिव कर दिया है. यूक्रेन के हमले के बाद अब बारी रूस के पलटवार की है. माना जा रहा है कि अब रूस भी बड़ा धमाका कर सकता है. पुतिन पहले ही कह चुके हैं कि परमाणु संपन्न देशों के हथियारों से रूस पर हमला हुआ… तो वो एटमी जंग से भी पीछे नहीं हटेंगे. जाहिर है यूक्रेन के ताजा हमले और उस पर रूस की प्रतिक्रिया चिंता बढ़ाने वाली है और दुनिया पर महायुद्ध का खतरा मंडराने लगा है.

जरूर पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा धमाका! India GDP की रफ्तार देख हैरान जापानी अर्थशास्त्री, कही ऐसी बात की दुनिया सन्न

World News Volodymyr Zelenskyy russia ukraine Vladimir Putin russia ukraine war Nuclear Attack Explainer Russia-Ukraine War news Russia-Ukraine war attack Missile Russia-Ukraine War news today Russia ukraine war hindi atom bomb
      
Advertisment