जेपी नड्डा ने मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बोले- केंद्र सरकार हमेशा हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी है
दिल्ली में अचानक तेज बारिश ने लोगों की बढ़ाई समस्या, मौसम विभाग का रेड अलर्ट
छोटे बच्चे ने अजगर को समझ लिया खिलौना, फिर खेल-खेल में हुआ कुछ ऐसा!
तो यूरोप की सच्चाई अब किसी से छिपी नहीं रही, युवक ने खोल दी सारी पोल
UP News: पूत बना कपूत, अपने ही पिता और बहन की बेरहमी से ले ली जान, सामने आई ये वजह
पानी के नीचे मिला हज़ारों साल पुराना मंदिर, देख लोगों ने कहा- 'असंभव है ये'
'वॉर 2' में ऋतिक संग काम करना 'अविस्मरणीय' रहा : कियारा आडवाणी
कन्फ्यूशियस म्यूजियम में चीनी परंपरा और संस्कृति का अनोखा मेल
महुआ मोइत्रा के आरोप पर टंकधर त्रिपाठी का तंज- भारत कोई धर्मशाला नहीं

Himachal Cyber Fraud Case: अध्यापिका का किया व्हाट्सएप हैक, फिर आवाज कॉपी कर बच्चों से की 40 हजार की ठगी

Himachal Cyber Fraud Case: अध्यापिका ने बताया कि उन्होंने भरोसे के चलते लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उनका व्हाट्सएप हैक हो गया और हैकर ने उनके विद्यार्थियों के साथ ठगी को अंजाम दिया.

Himachal Cyber Fraud Case: अध्यापिका ने बताया कि उन्होंने भरोसे के चलते लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उनका व्हाट्सएप हैक हो गया और हैकर ने उनके विद्यार्थियों के साथ ठगी को अंजाम दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Himachal Cyber Fraud case

representational image Photograph: (social)

Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल की महिला अध्यापिका का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया गया और उनके विद्यार्थियों से करीब 40 हजार रुपये ठग लिए गए. हैकर ने अध्यापिका के नाम से बच्चों को मैसेज भेजकर पैसों की जरूरत का झांसा दिया. कुछ बच्चों ने भावनाओं में आकर पैसे भी भेज दिए, जबकि कुछ ने पहले अध्यापिका से बात की और ठगी का खुलासा हुआ.

Advertisment

पांच लोगों को बनाया शिकार

पांच विद्यार्थी इस साइबर धोखाधड़ी का शिकार बने हैं. जैसे ही अध्यापिका को ठगी का पता चला, उन्होंने तुरंत अपना बैंक खाता फ्रीज करवाया और कई विद्यार्थियों को खुद फोन कर मामले से अवगत कराया. शनिवार को उन्होंने साइबर क्राइम शाखा में शिकायत दर्ज कराई.

ऐसे बनाया शिकार

पीड़ित अध्यापिका ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें एक वरिष्ठ समाज सेविका और लेखिका का व्हाट्सएप संदेश मिला. उस संदेश में एक लिंक दिया गया था और लिखा था कि इसे क्लिक कर एक कार्यशाला में भाग लेना है. भरोसे के चलते उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उनका व्हाट्सएप हैक हो गया और हैकर ने उनके विद्यार्थियों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग शुरू कर दी.

बच्चों से 12,500, 16,500, 8,500, 2,000 और 820 रुपये की राशि अलग-अलग ट्रांजेक्शनों में मंगवाई गई. कुल मिलाकर 40,320 रुपये की ठगी हुई है.

हैकर ने कॉपी किया अध्यापिका का अंदाज

अध्यापिका ने बताया कि हैकर ने उनके बातचीत के अंदाज को समझने की कोशिश की और उन्हीं शब्दों में बच्चों से बात की ताकि कोई शक न हो. लेकिन कुछ बच्चों को भाषा में फर्क समझ में आया और उन्होंने पैसे नहीं भेजे.

लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

एसपी ऊना अमित यादव ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है. किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध संदेश पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: Himachal News: कांगड़ा में दर्दनाक हादसा, दादा सहित दो पोतों की डूबने से गई जान, पसरा मातम

यह भी पढ़ें: Himachal News: पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम सक्खू, तुर्की सेब आयात पर लगाएंगे रोक की मांग, सौंपेंगे पत्र

Himachal News cyber fraud case state news una news state News in Hindi
      
Advertisment