Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आगामी 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रस्तावित बैठक के दौरान होगी, जिसमें देशभर के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. सीएम सुक्खू इस अवसर पर तुर्की से आने वाले सेब के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे और केंद्र सरकार से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे.
व्यक्तिगत रूप से पीएम के समक्ष रखा जाएगा मामला
मुख्यमंत्री ने सोमवार को शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि तुर्की से आयात होने वाले सेब राज्य के स्थानीय बागवानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला प्रधानमंत्री के समक्ष व्यक्तिगत रूप से रखा जाएगा और उन्हें एक पत्र भी सौंपा जाएगा. उनका कहना है कि हिमाचल के सेब उत्पादकों की आजीविका की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए आयातित सेबों पर प्रतिबंध आवश्यक है.
हिमाचल पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित
मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और स्वागतयोग्य है. उन्होंने देश-दुनिया के पर्यटकों से देवभूमि हिमाचल की यात्रा करने और यहां की स्वच्छ आबोहवा, शांत वातावरण व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने का आग्रह किया. सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है और पर्यावरण भी अनुकूल बना हुआ है.
धर्मशाला में सरकारी कार्यलय स्थानांतरित
वहीं, सरकारी कार्यालयों को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य के मुख्य विभाग शिमला में ही रहेंगे. उन्होंने बताया कि जीएसटी आयोग सहित कुछ नए विभागों को ही धर्मशाला स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे राजधानी में भीड़भाड़ कम हो सके. सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाएगा, बाकी कर्मचारियों को स्थान पर बने रहने या स्थानांतरित होने का विकल्प मिलेगा.
युवाओं को रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कार्यालयों के स्थानांतरण के बाद जो पद रिक्त होंगे, उन्हें भरने के लिए नई भर्तियां की जाएंगी. इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और प्रशासनिक कार्यप्रणाली भी बेहतर होगी.
यह भी पढ़ें: Himachal News: कांगड़ा में दर्दनाक हादसा, दादा सहित दो पोतों की डूबने से गई जान, पसरा मातम
यह भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी, ऊना में गर्मी का प्रकोप बढ़ा तो कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी