Kangra News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाली मूंढी पंचायत में रविवार को एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेले गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की नयूगल खड्ड में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग और उनके दो मासूम पोते शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांव मेले निवासी प्रकाश चंद (उम्र लगभग 70 वर्ष) अपने दोनों पोते – आरुष (8 वर्ष) और तरु (6 वर्ष) के साथ रविवार को नयूगल खड्ड के किनारे कपड़े धोने के लिए गए थे. इस दौरान दोनों बच्चे खड्ड के पानी में खेलने और नहाने लगे.
ये है पूरा मामला
नहाते हुए मासूम बच्चे कब गहरे पानी की ओर बढ़ गए, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं हो पाया. देखते ही देखते दोनों बच्चे पानी में डूबने लगे. यह देखकर दादा प्रकाश चंद भी तुरंत उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े. लेकिन अफसोस की बात है कि वह भी बच्चों को बचाते-बचाते खुद पानी के तेज बहाव और गहराई में फंस गए.
मौके पर पहुंचे ग्रामीण
इस दुखद घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो गांववाले तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों व बुजुर्ग की तलाश शुरू की. कुछ ही समय बाद पुलिस चौकी थुरल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया.
गांव में पसरा मातम
पूरा गांव इस हादसे से गहरे शोक में डूब गया है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अचानक मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन यह क्षति इतनी बड़ी है कि उसकी भरपाई संभव नहीं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी, ऊना में गर्मी का प्रकोप बढ़ा तो कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें: Himachal Crime News: ऊना में नशे में धुत पड़ोसियों ने युवक की ले ली जान, लोहे की रॉड से की थी बेरहमी से मारपीट