Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यहां नशे में धुत तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. पूरा मामला थाना हरोली क्षेत्र के अंतर्गत घालुवाल, स्वां नदी किनारे का बताया जा रहा है. पीड़िता कबूतरी देवी (46), निवासी जिला मुंगेर, बिहार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 अप्रैल की रात उनके पड़ोसी सूचित महतो उर्फ फौजी (50) और उसके दो बेटे अंकुश (24) व अनीश (20), जो मूल रूप से जिला खगड़िया, बिहार के रहने वाले हैं, शराब के नशे में धुत होकर उनके घर के बाहर हंगामा कर रहे थे.
रॉड और डंडों से किया हमला
जब उनके पति प्रमोद सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की और हंगामा रोकने को कहा, तो तीनों आरोपी गुस्से में आ गए और लोहे की रॉड और डंडों से प्रमोद पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पर कबूतरी देवी और उनका बेटा भी हमले का शिकार हो गए. इस हमले में प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया.लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: मणिकर्ण में भूस्खलन, हादसे में 3 महिलाओं समेत छह की मौत, कई लोग घायल
मामले पर पुलिस का एक्शन
हरोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों – सूचित महतो, अंकुश और अनीश – के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. यह घटना क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर गई है. स्थानीय लोग अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के मुताबिक सजा दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: Himachal Accident: कांगड़ा में पानी से भरे 8 फीट गहरे गड्ढे में डूबा किशोर, मौत से पसरा गांव में मातम
यह भी पढ़ें: Himachal News: सोलन में पंजाब का ड्रग सप्लायर गिरफ्तार, 46 ग्राम चिट्टा समेत नकदी जब्त