/newsnation/media/media_files/2025/07/09/viral-ai-video-of-temple-2025-07-09-19-30-33.jpg)
वायरल एआई वीडियो Photograph: (AI/IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना अब मुश्किल हो गया है. आए दिन कुछ ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जो पहली नजर में चौंका देने वाले लगते हैं, और फिर थोड़ी देर में ही उनकी असलियत सामने आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के नीचे एक विशाल मंदिर दिखाई देता है.
पानी के नीचे पूरी दुनिया
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि समुंदर की गहराइयों में एक प्राचीन मंदिर का दृश्य नजर आता है. मंदिर की दीवारों और संरचना को देखकर ऐसा महसूस होता है कि यह हजारों साल पुराना होगा. इतना ही नहीं, वीडियो में एक देवता की मूर्ति भी दिखाई देती है, जो बेहद भव्य और अलौकिक लगती है. दृश्य इतने सजीव और असली लगते हैं कि पहली नजर में किसी को भी भरोसा हो जाएगा कि शायद सच में ऐसा कोई मंदिर पानी के नीचे मौजूद है.
एआई से बना जाते हैं ऐसे वीडियो
लेकिन जब वीडियो को ध्यान से जांचा गया और तकनीकी जानकारों ने इसकी पड़ताल की, तो सच्चाई सामने आई. यह वीडियो दरअसल एक AI की मदद से बनाया गया है. यानी जो कुछ भी हमें दिखाई दिया, वह हकीकत नहीं, बल्कि तकनीक का करिश्मा था.
दृश्य देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहद दिलचस्प रहीं. कुछ लोगों ने इसे अद्भुत कल्पना बताया तो कई लोगों ने कहा कि अब तो AI के ज़माने में कुछ भी संभव है सच और झूठ के बीच फर्क करना मुश्किल हो गया है.
बता दें कि AI तकनीक जहां रचनात्मकता को नए स्तर पर ले जा रही है, वहीं इसके ज़रिये फर्जी कंटेंट भी बड़ी आसानी से फैलाया जा सकता है. ऐसे में ज़रूरत है सतर्कता की.
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता