मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा सकता है कि एक बच्चा अत्यधिक फोन चलाने से बीमार हो गया है. बच्चे की हालत देख हर कोई हैरान है कि आखिर क्या फोन अधिक यूज करने से ऐसा हो सकता है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा सकता है कि एक बच्चा अत्यधिक फोन चलाने से बीमार हो गया है. बच्चे की हालत देख हर कोई हैरान है कि आखिर क्या फोन अधिक यूज करने से ऐसा हो सकता है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
mobile addiction

मोबाइल एडिक्शन का बच्चा शिकार Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर माता-पिता को एक बार जरूर रुककर सोचना पड़ेगा. वीडियो में एक छोटी बच्ची दिखाई देती है, जो मोबाइल फोन की इतनी आदी हो चुकी है कि उसके बिना रहना उसके लिए असहनीय हो गया है.

Advertisment

बच्चे को देख डर जाएंगे आप

क्लिप में देखा जा सकता है कि बच्ची का व्यवहार असामान्य है. वह हर वक्त मोबाइल की ओर ही देखती है, और जैसे ही कोई उससे फोन लेने की कोशिश करता है, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती है, रोने लगती है और गुस्से में खुद को नुकसान पहुंचाने जैसी हरकतें भी करती है. यह नजारा किसी के भी दिल को झकझोर सकता है.

एक्सपर्ट क्या कहते हैं? 

विशेषज्ञों की मानें तो छोटे बच्चों में मोबाइल की लत गंभीर मानसिक और शारीरिक समस्याओं को जन्म दे सकती है. लगातार स्क्रीन देखने से आंखों की रोशनी कमजोर होना, नींद न आना, चिड़चिड़ापन, ध्यान की कमी, और यहां तक कि डिजिटल एडिक्शन सिंड्रोम जैसी बीमारियां हो सकती हैं.

मोबाइल सीधे बच्चों के ब्रेन पर कर रहा है अटैक

मनोचिकित्सकों के अनुसार, मोबाइल की लत बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट को भी प्रभावित करती है. लगातार स्क्रीन पर रहना बच्चे के सामाजिक व्यवहार को भी सीमित करता है. उन्हें असली दुनिया से जुड़ाव कम होता है, और वे आभासी दुनिया में ही खुश रहना सीख जाते हैं, जो आगे चलकर डिप्रेशन, गुस्से और अकेलेपन जैसी मानसिक समस्याओं में बदल सकता है.

बच्चों के साथ करें ये काम

इस वायरल वीडियो ने कई अभिभावकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सुविधा के नाम पर वे अपने बच्चों को धीरे-धीरे नुकसान की ओर तो नहीं धकेल रहे हैं? जरूरत है कि हम तकनीक को समझदारी से इस्तेमाल करें. बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए उनके साथ समय बिताएं, उन्हें आउटडोर एक्टिविटीज की ओर प्रेरित करें और खुद भी मोबाइल पर निर्भरता कम करें.

ये भी पढ़ें- इसको कहते हैं मौत को छू कर वापस आना, पाइथन के जबड़े में फंसने वाला था युवक, फिर जो हुआ...वीडियो वायरल

Viral News Viral Video viral news in hindi mobile addiction child mobile addiction how to get rid of mobile addiction get rid of their mobile addiction kids mobile addiction
      
Advertisment