Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में दर्दनाक हादसा, भारी बारिश के चलते पलटी बस, 40 यात्री घायल

Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच नालागढ़ में एक बस के पलटने की खबर है. बताया जा रहा है कि रोडवेज की एक बस पलटने से 40 यात्री घायल हो गए हैं.

Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच नालागढ़ में एक बस के पलटने की खबर है. बताया जा रहा है कि रोडवेज की एक बस पलटने से 40 यात्री घायल हो गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
himachal road accident

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में दर्दनाक हादसा Photograph: (Social Media)

Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य के नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच सोलन जिले में भारी बारिश के चलते मंगलवार को एक हिमाचल रोडवेज की एक बस पलट गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 40 यात्री घायल हुए हैं. हादसा नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर हुआ है. ये बस हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बताई जा रही है. जो मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ तब बम में 44 से ज्यादा यात्री सवार थे. इनमें से 40 के घायल होने की खबर है. जबकि बाकी लोगों को मामूली चोट आई है.

Advertisment

बस पलटते ही मची चीख पुकार

बताया जा रहा है कि हादसा नालागढ़ के पास गोलाजमाला इलाके में उस समय हुआ जब हिमाचल रोडवेज की सरकाघाट डिपो की एक बस यात्रियों को लेकर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही बस मोड़ पर पहुंची बस का संतुलन बिगड़ गया और गहरी खाई की ओर लुढ़क गई. इस दौरान बस में तेज झटका लगा. जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बस के पलटते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया. लोगों ने सभी घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. उसके बाद सभी घायलों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच

सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि घायलों में ज्यादातर की हालत स्थिर बनी हुई है. लेकिन कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हादसा चालक की लापरवाही के चलते हुआ या बस में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आने की वजह से बस पलट गई. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है. ज्यादातर इलाकों में हालात बेहद खराब बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, मंडी में बादल फटा, दो लोगों की मौत, कई लापता

ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर हाहाकार, उफान पर नदियां

Himachal Pradesh News Himachal Pradesh news in hindi Himachal Rain News Himachal Rain himachal Flood Himachal Bus Accident
      
Advertisment