Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर हाहाकार, उफान पर नदियां

Weather Update: मानसून के आगमन के साथ ही देश के कई राज्यों में भारी बारिश शुरू हो गई है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

Weather Update: मानसून के आगमन के साथ ही देश के कई राज्यों में भारी बारिश शुरू हो गई है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 1 July

कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Weather Update: पूरे देश में मानसून के सक्रिय होते ही कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते पहाड़ों पर हाहाकार मचा हुआ है. जबकि कई राज्य बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं यूपी, बिहार झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने मध्य भारत, उत्तराखंड और हरियाणा को भी बाढ़ के खतरे के चलते सतर्क रहने को कहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि उत्तराखंड और हरियाणा में मंगलवार को भी भारी बारिश की आशंका है.

Advertisment

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने मंगलवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी की मानें तो 1 जुलाई यानी मंगलवार को ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के कुछ इलाकों और गुजरात में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, आमतौर पर बारिश का इस तरह का पैटर्न तब बनता है जब मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बढ़ता है, साथ ही कई निम्न दबाव प्रणाली बन जाती हैं. मौसम विभाग की मानें तो आमतौर पर जुलाई के महीने में पांच निम्न दबाव प्रणाली बनती हैं, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ती हैं. वहीं पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में एक जुलाई से बारिश के बढ़ने का अनुमान है.

यूपी में बारिश संबंधी घटनाओं में 6 की मौत

भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन होने लगा है. वहीं कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जबकि बारिश संबंधी घटनाओं में यूपी में छह लोगों की जान गई है. राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बुलंदशहर, आगरा, फर्रुखाबाद और कानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश के बाद लोग जल भराव की समस्या का सामना कर रहे हैं.

पंजाब और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

उधर हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है. भूस्खलन और भारी बारिश के चलते राज्य की 259 सड़कें बंद हो गई हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राज्य के तीन जिलों में बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है. उधर पंजाब और उत्तराखंड में भी भारी बारिख के चलते आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इससे पहले सोमवार को उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा फिर से शुरू कर दी गई. हालांकि, यमुनोत्री धाम की यात्रा को अभी भी शुरू नहीं किया गया है. जिसके चलते करीब एक हजार से अधिक तीर्थयात्री पहाड़ों पर ही फंसे हुए हैं. आईएमडी ने मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पंजाब के भी कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदले पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के नियम, अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन, कबाड़ हो जाएंगे ये वाहन

ये भी पढ़ें: इस राज्य के स्कूलों में आज से होने जा रहा अटेंडेंस सिस्‍टम में बदलाव, ऑनलाइन लगेगी छात्र और टीचरों की उपस्थित

weather update today Weather Forecast Weather Update today weather update imd Rain alert IMD Rain Alert
      
Advertisment