UP Board: उत्तर प्रदेश में अब नया बदलाव आने होने जा रहा है. यहां यूपी बोर्ड से संबद्ध 28,529 स्कूलों में आज यानी मंगलवार से अटेंडेंस का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा. अब सभी छात्रों और शिक्षकों की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने एक विशेष पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है, जिससे उपस्थिति प्रणाली को पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत बनाया जा सके.
यहां से दर्ज होगी ऑनलाइन उपस्थिति
इस नई व्यवस्था के तहत अब छात्र-छात्राएं और शिक्षक स्कूल परिसर से ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे. स्कूलों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in या फिर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ‘UPMSP-Attendance’ ऐप के माध्यम से लॉगइन करना होगा. यह लॉगइन विद्यालयों को पूर्व में प्रदान की गई लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए किया जाएगा.
दायरे में आएंगे इन कक्षाओं के छात्र
बोर्ड सचिव भगवती प्रसाद सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों और सभी शिक्षकों की प्रतिदिन उपस्थिति मोबाइल ऐप या पोर्टल के माध्यम से दर्ज की जाएगी. यह प्रक्रिया स्कूल के पहले पीरियड में पूरी करनी होगी. साथ ही हर छात्र को उनकी कक्षा के अनुसार सेक्शन (A, B, C, D, E आदि) में भी चिन्हित करना अनिवार्य होगा.
कितना फायदेमंद है ये सिस्टम
इस ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम में छात्रों या शिक्षकों के अनुपस्थित होने की स्थिति में उनकी छुट्टी का कारण भी स्पष्ट रूप से दर्ज करना होगा, जैसे कि चिकित्सकीय अवकाश, आकस्मिक छुट्टी, या स्वीकृत अवकाश. यह नई पहल प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी वित्तविहीन विद्यालयों में लागू की जा रही है.
प्रणाली को लागू करने के पीछे है बोर्ड का ये उद्देश्य
बोर्ड का उद्देश्य इस प्रणाली के जरिए उपस्थिति में पारदर्शिता लाना, फर्जी हाजिरी पर रोक लगाना और शिक्षा व्यवस्था को तकनीक से जोड़ना है. बोर्ड सचिव ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे इस प्रणाली का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करें और छात्रों की नियमित उपस्थिति की मॉनिटरिंग करते रहें.
यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी में आज भंयकर बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का अनुमान, पूरी जुलाई मेहरबान रहेंगे इंद्र देव
यह भी पढ़ें: UP News: कर्ज में डूबे परिवार ने लगाया मौत को गले, सभी लोगों ने खा लिया जहर