UP News: कर्ज में डूबे परिवार ने लगाया मौत को गले, सभी लोगों ने खा लिया जहर

Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां एक परिवार ने मौत को गले लगाने के लिए जहर खा लिया. बताया जा रहा है कि कर्ज में डूबे होने की वजह से कदम उठाया गया.

Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां एक परिवार ने मौत को गले लगाने के लिए जहर खा लिया. बताया जा रहा है कि कर्ज में डूबे होने की वजह से कदम उठाया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bijnor Family Suicide

Representational Image Photograph: (social)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश बिजनौर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां नूरपुर थाना क्षेत्र के टेंडरा गांव में एक परिवार ने जहरीला पदार्थ खा लिया. बताया जा रहा है कि सभी कर्ज से परेशान थे जिस वजह से उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया. पूरा मामला बुधवार देर रात का है, जहां परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया. इस दर्दनाक घटना में मां और बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और एक बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है.

Advertisment

मौके पर इन लोगों की मौत

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने मीडिया को बताया कि गांव निवासी 46 वर्षीय पुखराज, उनकी पत्नी रमेशिया (41), बड़ी बेटी अनीता (19) और छोटी बेटी सुनीता (17) ने मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया. रमेशिया और अनीता की मौके पर ही मौत हो गई. पुखराज और सुनीता की हालत नाजुक है और उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लगातार मिल रही थी धमकियां

जानकारी के अनुसार, पुखराज ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से छह लाख रुपये का कर्ज लिया था. समय पर भुगतान न होने पर कंपनी के लोग बार-बार घर आकर उन्हें धमकाते थे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. लगातार हो रहे दबाव से तंग आकर परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया.

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बावजूद एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिससे घायलों की हालत और बिगड़ गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

परिवार में पसरा मातम

घटना के समय पुखराज की सबसे बड़ी बेटी पूनम (22) अपने ससुराल ताजपुर में थी, जबकि बेटा सचिन (25) काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. पुलिस ने बताया कि पुखराज ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था और घोड़ा-बग्गी चलाकर घर का खर्च चलाता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कर्ज देने वाली कंपनी के रवैये की भी छानबीन की जा रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: UP News: पिता को लगा करंट तो बचाने दौड़ पड़ी गर्भवती बेटी, दोनों की मौत, मां भी झुलसी

यह भी पढ़ें: UP Accident: उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह पलटी डबल डेकर बस, दो लोगों की मौत; 50 घायल

up Suicide case Uttar Pradesh bijnor news in hindi Bijnor News UP News state news state News in Hindi
Advertisment