/newsnation/media/media_files/2025/06/26/road-accident-in-agra-lucknow-expressway-etawah-many-killed-and-injured-updates-in-hindi-2025-06-26-10-13-23.png)
Road Accident in Etawah
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई. दो लोगों की हादसे में मौत हो गई है. बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. कहा जा रहा है कि बस का ड्राइवर हादसे के बाद से फरार है. घटना प्रदेश के इटावा जिले की है.
अब जानें हादसे के बारे में सब कुछ
जानकारी के अनुसार, बस में करीब 80 से अधिक यात्री सवार थे, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 50 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 103 के पास हादसा हुआ है. हादसे की असल वजह तो अब तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिस वजह से हादसा हुआ है.
Etawah, Uttar Pradesh: Etawah CO Saifai, Ramgopal Sharma, says, "A double-decker bus traveling from Darbhanga, Bihar to Delhi overturned on the expressway between kilometers 103 and 104. Upon receiving the information, police and senior officials rushed to the spot. The bus had… pic.twitter.com/S6OWwqOYe3
— IANS (@ians_india) June 26, 2025
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की हुई पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान हो गई है. दोनों बिहार के रहने वाले हैं. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. महिला का नाम- सईदा खातून और पुरुष का नाम- मनोज कुमार है. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
UP की ये खबर भी पढ़ें- UP Crime: सुहागरात में चाकू लेकर बिस्तर पर आई पत्नी, पति से कहा- पास आए तो जान से मार दूंगी
हादसे के बाद से फरार है बस का ड्राइवर
सैफई मेडिकल कॉलेज में बस हादसे के घायलों को भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज जारी है. इटावा के डीएम और एसएसपी सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि बस का ड्राइवर हादसे के बाद से फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
UP की ये खबर भी पढ़ें- UP News: उत्तर प्रदेश की मजारों का एक दरवाजा भारत में तो पिछला दरवाजा नेपाल में, प्रशासन ने की कार्रवाई