UP News: पिता को लगा करंट तो बचाने दौड़ पड़ी गर्भवती बेटी, दोनों की मौत, मां भी झुलसी

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक परिवार में उस वक्त मातम पसर गया जब यहां एक पिता और गर्भवती बेटी की करंट से झुलसकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पहले पिता करंट की चपेट में फिर उनको बचाने के लिए गर्भवती बेटी दौड़ पड़ी.

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक परिवार में उस वक्त मातम पसर गया जब यहां एक पिता और गर्भवती बेटी की करंट से झुलसकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पहले पिता करंट की चपेट में फिर उनको बचाने के लिए गर्भवती बेटी दौड़ पड़ी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gonda father daughter died due to curent

representational image Photograph: (social)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरा गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया. यहां कपड़े सुखाने के लिए लगाए गए तार में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए. हादसे में पिता और गर्भवती बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है.

कैसे हुआ हादसा

Advertisment

मृतकों की पहचान 55 वर्षीय लक्ष्मीदत्त और उनकी 22 वर्षीय बेटी डाली के रूप में हुई है. बताया गया कि लक्ष्मीदत्त राजगीर का काम करते थे. गुरुवार रात काम से लौटकर उन्होंने नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए तार पर डालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि उस तार में करंट दौड़ रहा है. जैसे ही उन्होंने तार को छुआ, उन्हें करंट लगा और वे उससे चिपक गए. उन्हें बचाने दौड़ी बेटी डाली भी करंट की चपेट में आ गई. पिता-बेटी की चीखें सुनकर मां नीलम भी वहां पहुंचीं और बचाने की कोशिश में करंट की चपेट में आ गईं.

मौके पर पहुंचे पड़ोसी

तीनों मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें तार से अलग किया और तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां डॉक्टरों ने लक्ष्मीदत्त और डाली को मृत घोषित कर दिया, जबकि नीलम की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, डाली पांच महीने की गर्भवती थी और अपने मायके आई हुई थी. उसकी दो साल पहले देहात कोतवाली क्षेत्र के उकेरा गांव निवासी अजीत से शादी हुई थी. हादसे के समय वह घर पर ही परिवार के साथ थी.

गांव में पसरा मातम

बता दें कि लक्ष्मीदत्त के परिवार में चार बेटियां और दो बेटे हैं. छोटा बेटा संदीप भारतीय सेना में तैनात है और हादसे के वक्त घर पर मौजूद नहीं था. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है. गांव वालों ने प्रशासन से बिजली व्यवस्था की जांच और सुधार की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. पूरे गांव में शोक और लोगों में गुस्सा है.

यह भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश की मजारों का एक दरवाजा भारत में तो पिछला दरवाजा नेपाल में, प्रशासन ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: UP Crime News: अपनी ही बेटी को परिजनों ने उतारा मौत के घाट, फिर रातोंरात जला दिया शव, सामने आई ये वजह

UP News Uttar Pradesh UP Gonda News state news Gonda News In Hindi state News in Hindi
Advertisment