UP Crime News: अपनी ही बेटी को परिजनों ने उतारा मौत के घाट, फिर रातोंरात जला दिया शव, सामने आई ये वजह

UP Crime News: बागपत से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां परिजनों ने अपनी ही बेटी की जान ले ली. पुलिस के अनुसार पहले उसकी हत्या की फिर शव को रातोंरात जलाकर उसकी अस्थियां यमुना में प्रवाहित कर दीं.

UP Crime News: बागपत से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां परिजनों ने अपनी ही बेटी की जान ले ली. पुलिस के अनुसार पहले उसकी हत्या की फिर शव को रातोंरात जलाकर उसकी अस्थियां यमुना में प्रवाहित कर दीं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Baghpat Murder Case

Baghpat Murder Case Photograph: (social)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. बड़ौत थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में 22 वर्षीय युवती को उसके ही माता-पिता ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह पड़ोसी युवक से शादी करना चाहती थी. बेटी की जिद को झूठी शान पर खतरा मानते हुए परिजनों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को रात के अंधेरे में यमुना नदी के किनारे ले जाकर जला दिया.

परिवार ने कर रखा था कैद

Advertisment

मृतका शिवानी और पड़ोस में रहने वाले अंकित के बीच पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध था. जब इस रिश्ते की भनक परिवारवालों को लगी, तो उन्होंने शिवानी को घर में बंद कर दिया था. बावजूद इसके, युवती अपने फैसले पर अडिग रही और अंकित से विवाह करने की जिद पर कायम रही.

हत्या के बाद शव जलाकर बहा दी अस्थियां

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात शिवानी के माता-पिता बबीता और संजीव ने उसके बड़े भाई रवि के साथ मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पिता और भाई ने शव को कंधे पर उठाकर करीब तीन किलोमीटर दूर यमुना नदी के किनारे ले जाकर जला दिया. फिर अस्थियों और राख को नदी में प्रवाहित कर दिया गया.

पुलिस जांच में खुला राज

बुधवार सुबह जब अंकित ने शिवानी का मोबाइल बार-बार बंद पाया तो उसे शक हुआ. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जांच में पुलिस ने जब गांव पहुंचकर पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. बड़ौत कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने मीडिया को बताया कि अंकित की शिकायत पर बबीता, संजीव, रवि और शिवानी की फुफेरी बहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

बदनामी से बचने के लिए उठाया खौफनाक कदम

पूछताछ में शिवानी के पिता संजीव ने बताया कि उनकी बेटी जिससे शादी करना चाहती थी, वह दूसरी जाति का था और घर भी पास ही था. यदि यह शादी होती, तो गांव में बदनामी होती. इसलिए उन्होंने बेटी को मारने का फैसला लिया. फिलहाल, पुलिस ने बबीता और संजीव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: उत्तर प्रदेश में पति ने काट डाली पत्नी की नाक, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: UP News: पत्नी से वीडियो पर चल रही थी बात, अचानक पति ने फांसी लगाकर दे दी जान, पसरा मातम

UP News Uttar Pradesh Baghpat news state news Baghpat News Hindi state News in Hindi
Advertisment