/newsnation/media/media_files/2025/06/14/Vv88pteSRjUOWfAIgIvP.jpg)
representational image Photograph: (social)
Firozabad: कभी पति की हत्या तो कभी आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद से सामने आया है, जहां मटसेना थाना क्षेत्र स्थित साटामई गांव एक 32 वर्षीय एक ट्रक चालक ने पत्नी से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है. मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है, जो दो भाइयों में बड़ा था.
ट्रक चलाने का काम करता था गौरव
गौरव ट्रक चलाने का काम करता था और कुछ दिन पहले ही किसी पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी रीना अपने तीन बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. शुक्रवार को गौरव घर लौटा और रात का खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद वह पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करने लगा. घरवालों के अनुसार, बातचीत के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और इसके तुरंत बाद गौरव ने फंदा लगाकर जान दे दी.
मौके पर पहुंचा छोटा भाई
घटना की जानकारी उस समय हुई जब गौरव का छोटा भाई अनुज उसे बुलाने गया. दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से झांका. अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए. गौरव का शव फंदे से लटका हुआ था. अनुज की चीख सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और गौरव को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलने पर मटसेना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह माना है कि पत्नी से वीडियो कॉल पर हुए झगड़े के बाद गौरव ने यह कदम उठाया.
खंगाली जा रही कॉल डिटेल्स
मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर शिव कुमार चौहान ने मीडिया को बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और वीडियो कॉल की जानकारी भी खंगाली जा रही है ताकि यह साफ हो सके कि विवाद किस बात को लेकर हुआ था.
गांव में पसरा मातम
इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. गौरव के परिजन गहरे सदमे में हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और अगर किसी की उकसाने की भूमिका सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: UP News: आकाशीय बिजली ने लील ली दो जिंदगियां, बच्ची समेत दो की गई जान, पसर गया मातम
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us