UP Rain Alert: यूपी में आज भंयकर बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का अनुमान, पूरी जुलाई मेहरबान रहेंगे इंद्र देव

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में घुमड़ कर आए बदरा जमकर बरस रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में भयंकर बारिश होगी. ऐसे में अब किस जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल आइए जानते हैं.

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में घुमड़ कर आए बदरा जमकर बरस रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में भयंकर बारिश होगी. ऐसे में अब किस जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल आइए जानते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP IMD rain alert news

Representational image

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून के एक्टिव होते ही यहां झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से छुटकारा दिलाया है. मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई 2025 को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

Advertisment

पश्चिम यूपी में भयंकर बारिश की चेतावनी

बात अगर पश्चिमी यूपी की करें तो यहां बहुत भयंकर बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि पूर्वी यूपी में भी तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की स्थिति भी बन सकती है.

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मंगलवार को मथुरा, आगरा, एटा, इटावा, औरैया, जालौन जैसे जिलों में भी तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर स्मे्त््््््््््््््््््् आसपास के क्षेत्रों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

वहीं बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और कानपुर देहात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दूसरी ओर लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमेठी, बाराबंकी और सुल्तानपुर सहित कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जून महीने में सामान्य से 11 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी और सक्रिय ट्रफ लाइन के चलते मानसूनी धाराएं मजबूत बनी हुई हैं.

1 जुलाई के बाद बारिश की मुख्य पट्टी धीरे-धीरे दक्षिणी यूपी की ओर खिसक सकती है, जिससे वहां और ज्यादा बारिश होगी. लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है.

मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक बारिश

सोमवार को मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक 97.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं फुरसतगंज, बहराइच, बाराबंकी, कानपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली और गोरखपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है और तापमान औसतन कम बना रह सकता है.

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, काले बादलों ने जमाया ढेरा, कई इलाकों में तेज बारिश

Lucknow UP News Uttar Pradesh UP Rains UP Rain UP Weather Forecast UP Weather Forecast Today state news state News in Hindi UP rain alert
      
Advertisment