/newsnation/media/media_files/2025/06/15/IzdXXV6DPDkYEtJ2e0hm.jpg)
दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम (Social Media)
Weather Update: दिल्ली एनसीआर में शनिवार को दोपहर के वक्त काले बदरा दिखाई देने लगे. दोपहर के उमस अपने चरम पर थी. अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के झमाझम बारिश होने लगी. दिन में करीब 3 बजे तक बादलों ने ढेरा जमा लिया और अंधेरा छा गया. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए रविवार और सोमवार को यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह ही ऐलान कर दिया था कि शाम को मौसम बदलने वाला है और तेज बारिश हो सकती है. दोपहर को अचानक काले बादल पूरे एनसीआर में दिखाई दिए. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश आरंभ हो गई. अचानक बारिश के शुरू होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Visuals from IGI Airport pic.twitter.com/wrKClKIGnP
रात में तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. शनिवार रात को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों आंधी-तूफान आने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान कई इलाकों में मध्यम बरसात हो सकती है. मौसम बदलने की वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
आंधी के साथ झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून को तूफान के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहावना रहेगा. कई जगहों पर आंधी और बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.