/newsnation/media/media_files/2025/07/01/himachal-cloud-brust-2025-07-01-11-13-00.jpg)
हिमाचल में बादल फटने से मचा हाहाकार Photograph: (Social Media)
Himachal Cloud Burst: बरसात का मौसम पहाड़ों पर आफत और तबाही लेकर आता है. मानसून के आगमन के साथ ही हिमाचल प्रदेश समेत सभी पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते हालात बेहद खराब हो गए हैं. मंगलवार सुबह मंडी जिले के करसोग इलाके में दो स्थानों पर बादल फटने से एक शख्स की मौत हो गई.
वहीं परिवार के सात लोग लापता हो गए. इस घटना में कुछ घर और गाड़ियों के बहने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद 16 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. इनमें 12 बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में हिमाचल में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है.
सैलाब में बह गए कई लोग
वहीं मंडी जिले के गोहर उपमंडल के स्यांज नाले के तेज बहाव में एक घर बह गया. इस दौरान मां-बेटी को किसी तरह से बचा लिया गया. लेकिन परिवार के सात लोग पानी के तेज बहाव में बह गए. इन लोगों की पहचान बागा गांव के पदम सिंह (75), देवकी देवी (70), झाबे राम (50), पार्वती देवी (47), सुरभि देवी (70), इंद्र देव (29), उमावती (27), कनिका (9) और गौतम (7) के रूप में हुई है.
#WATCH | Mandi | Due to very heavy rainfall in the region, the Beas River is experiencing severe flooding.
— ANI (@ANI) July 1, 2025
The India Meteorological Department (IMD) has issued a red alert in Himachal Pradesh. pic.twitter.com/dGD7ZSpIjl
बीती रात से लगातार हो रही बारिश
बता दें कि बीती रात से यहां लगातार भारी बारिश हो रही है. इसके बाद से मंडी में हालात बिगड़ रहे हैं. जिले की सभी नदी और नाले उफान पर पहुंच गए हैं. जिससे लोग दहशत में आ गए हैं. वहीं 2008 में बाखलीखड्ड पर बनाया गया 16 मेगावाट का पटिकरी पावर प्रोजेक्ट बाढ़ से तबाह हो गया है. हालांकि अभी तक यहां से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
वहीं सराज इलाके में कुकलाह के पास 16 मेगावाट पटिकरी पावर प्रोजेक्ट के भी बहने की खबर है. इसके साथ ही यहां एक पुल और कई गाड़ियां बह गई हैं. उधर पंडोह डैम से 1.57 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है. बताया जा रहा है कि डैम में पीछे से 1.65 लाख क्यूसेक पानी आ गया जिसके चलते डैम के पांचों गेट खोलने पड़े. जिसके चलते पंडोह बाजार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.
कांगड़ा के शिक्षण संस्थान मंगलवार को बंद
उधर भारी बारिश के चलते कांगड़ा के सभी शिक्षण संस्थानों को मंगलवार यानी 1 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया गया है. डीसी कांगड़ा हेमराज बेरवा ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं हमीरपुर जिले के भी सभी स्कूलों को मंगलवार को बंद रखा गया है.
ये भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी में आज भंयकर बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का अनुमान, पूरी जुलाई मेहरबान रहेंगे इंद्र देव
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर हाहाकार, उफान पर नदियां