Himachal: मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने NHAI अफसर पर उठाया हाथ, बिफरे नितिन गडकरी, जताई नाराजगी

हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकरी अचल जिंदल के साथ पंचायती राज मंत्री ने दुर्व्यवहार किया. इस मामले को लेकर अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नाराजगी व्यक्त की है.

हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकरी अचल जिंदल के साथ पंचायती राज मंत्री ने दुर्व्यवहार किया. इस मामले को लेकर अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नाराजगी व्यक्त की है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Nitin Gadkari

Nitin Gadkari Photograph: (Nitin Gadkari)

हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अफसर अचल जिंदल के साथ पंचायती राज मंत्री ने बदसलूकी की है. अब इस मामले ने तूल पकड़​ लिया है क्योंकि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. गडकरी ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना की निंदा की है. उनका कहना है कि ड्यूटी पर काम कर रहे अफसर से मारपीट चिंता का विषय है. अब हिमाचल के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

Advertisment

एनएचएआई की मैनेजर अचल जिंदल शिमला में तैनात हैं. जिंदल का आरोप है कि सोमवार को 30 जून को माथु कॉलोनी इलाके में साइट निरीक्षण के वक्त मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने उन पर अटैक कर दिया. अधिकारी को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया. मंत्री के खिलाफ शिमला के ढल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.  अचल जिंदल ने अपनी शिकायत को लेकर कहा कि वे एक साइट इंजीनियर के साथ शिमला एसडीएम की ओर से बुलाई बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस बैठक में एक बहुमंजिला इमारत के गिरने की समीक्षा की गई थी. 

इमारत गिरने के बाद मुआवजे की बात पर भड़के

अचल जिंदल बाद में मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिले. मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने उनसे पिछली रात को चाम्याणा में एक निर्माण स्थल के करीब इमारत के गिरने को लेकर पूछताछ की थी. इस दौरान जिंदल ने उन्हें पूरी जानकारी दी थी. समझौते के तहत किसी भी नुकसान की हालत में मुआवजा देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी. इस पर मंत्री भड़क गए.

अफसर को कमरे में बंद करके पीटा 

इस मामले में एनएचएआई अफसर अचल जिंदल ने बताया कि अनिरुद्ध सिंह ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी थी. मंत्री के संग आए लोग अचल और साइट इंजीनियर को एक कमरे में ले गए. यहां पर उनके साथ मारपीट भी की. अचल ने शिकायत में कहा है कि मंत्री ने उन पर पानी का घड़ा फेंक दिया था. इससे उन्हें काफी चोटें आईं. वहीं काफी खून बहने लगा. इस दौरान साइट इंजीनियर ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. उन पर भी हमला हुआ. इस बीच एसडीएम और अन्य लोगों ने उनकी मदद नहीं की. 

 

letter
letter Photograph: (social media)

 

NHAI अध्यक्ष ने हिमाचल के मुख्य सचिव को लिखा पत्र

1 जुलाई 2025 को एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रभोध सक्सेना को एक गंभीर पत्र लिखा है. यह चिट्ठी 30 जून को शिमला के भाटा कुफर में NHAI अधिकारियों के साथ हुई मारपीट को लेकर है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में NHAI की 17 बड़ी सड़क परियोजनाएं चल रही हैं जिनकी कुल लागत 23,729 करोड़ रुपये है. ये परियोजनाएं न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि राज्य के लिए भी बहुत जरूरी हैं. पत्र में कहा गया कि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ एसडीएम की मौजूदगी में मारपीट की, जिससे अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. संतोष यादव ने चिंता जताते हुए लिखा कि ऐसे हादसे अफसरों का मनोबल तोड़ते हैं और परियोजनाओं की प्रगति पर भी असर डालते हैं. उन्होंने मांग की कि इस मामले की पूरी जांच कराई जाए. जिन लोगों ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ मारपीट की, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो. अंत में चेतावनी दी गई है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो इसका सीधा असर हिमाचल में एनएचएआई की चल रही परियोजनाओं पर पड़ेगा.

NHAI himachal nitin gadakari
      
Advertisment