New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/09/europian-countries-2025-07-09-19-48-59.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG/pandeyjipardesi)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक यूरोप की सच्चाई बता रहा होता है. इसमें कोई शक नहीं है, जो युवक बता रहा होता है, वह अपने आप में चौंकाने वाला है.
वायरल वीडियो Photograph: (IG/pandeyjipardesi)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई सोच में पड़ गया है कि क्या सचमुच अब यूरोप गर्मियों के लिए उपयुक्त डेस्टिनेशन नहीं रहा? वीडियो में एक भारतीय युवक यूरोप में पड़ रही भयानक गर्मी की शिकायत करता नजर आ रहा है और साफ तौर पर कहता है, “कृपया यूरोप मत आइए”
इस वायरल वीडियो में युवक कहता है कि जुलाई के महीने में यूरोप में इतनी गर्मी पड़ रही है कि रहना मुश्किल हो गया है. ना एयर कंडीशनर है, ना पंखे, और जो रूम मिलते हैं वो भी छोटे और घुटन भरे होते हैं. वह आगे कहता है कि अगर आप बाहर पानी लेने निकलते हैं तो एक बोतल पानी के लिए दो यूरो (लगभग 180 रुपये) तक देने पड़ते हैं. ऐसे में अगर कोई भारत से यूरोप घूमने आए तो उसे मजा नहीं बल्कि मुसीबत ही झेलनी पड़ सकती है.
युवक की बातें सुनने में भले ही हाइप लगें, लेकिन इनमें सच्चाई है. ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के कारण यूरोप के कई हिस्से अब असामान्य गर्मी का सामना कर रहे हैं. फ्रांस, स्पेन, इटली और जर्मनी जैसे देशों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जो शहर कभी अपने ठंडे मौसम और सुहावने वातावरण के लिए मशहूर थे, वे अब गर्मी से बेहाल हैं.
पर्यटन उद्योग पर भी इसका असर पड़ रहा है. कई पर्यटक शिकायत कर रहे हैं कि यूरोप अब समर हॉलिडे के लिए पहले जितना आरामदायक नहीं रहा. इस वीडियो ने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या भारत में रहकर भी एसी की ठंडक और आरामदायक छुट्टियों का मजा लिया जा सकता है?
ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता