तो यूरोप की सच्चाई अब किसी से छिपी नहीं रही, युवक ने खोल दी सारी पोल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक यूरोप की सच्चाई बता रहा होता है. इसमें कोई शक नहीं है, जो युवक बता रहा होता है, वह अपने आप में चौंकाने वाला है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक यूरोप की सच्चाई बता रहा होता है. इसमें कोई शक नहीं है, जो युवक बता रहा होता है, वह अपने आप में चौंकाने वाला है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
europian countries

वायरल वीडियो Photograph: (IG/pandeyjipardesi)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई सोच में पड़ गया है कि क्या सचमुच अब यूरोप गर्मियों के लिए उपयुक्त डेस्टिनेशन नहीं रहा? वीडियो में एक भारतीय युवक यूरोप में पड़ रही भयानक गर्मी की शिकायत करता नजर आ रहा है और साफ तौर पर कहता है, “कृपया यूरोप मत आइए”

Advertisment

यूरोप में रहना है अब मुश्किल

इस वायरल वीडियो में युवक कहता है कि जुलाई के महीने में यूरोप में इतनी गर्मी पड़ रही है कि रहना मुश्किल हो गया है. ना एयर कंडीशनर है, ना पंखे, और जो रूम मिलते हैं वो भी छोटे और घुटन भरे होते हैं. वह आगे कहता है कि अगर आप बाहर पानी लेने निकलते हैं तो एक बोतल पानी के लिए दो यूरो (लगभग 180 रुपये) तक देने पड़ते हैं. ऐसे में अगर कोई भारत से यूरोप घूमने आए तो उसे मजा नहीं बल्कि मुसीबत ही झेलनी पड़ सकती है.

अब यूरोप में वो बात नहीं

युवक की बातें सुनने में भले ही हाइप लगें, लेकिन इनमें सच्चाई है. ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के कारण यूरोप के कई हिस्से अब असामान्य गर्मी का सामना कर रहे हैं. फ्रांस, स्पेन, इटली और जर्मनी जैसे देशों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जो शहर कभी अपने ठंडे मौसम और सुहावने वातावरण के लिए मशहूर थे, वे अब गर्मी से बेहाल हैं.

समर हॉलिडे के लिए नहीं रहा यूरोप

पर्यटन उद्योग पर भी इसका असर पड़ रहा है. कई पर्यटक शिकायत कर रहे हैं कि यूरोप अब समर हॉलिडे के लिए पहले जितना आरामदायक नहीं रहा. इस वीडियो ने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या भारत में रहकर भी एसी की ठंडक और आरामदायक छुट्टियों का मजा लिया जा सकता है?

ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता

Viral News Viral Video viral news in hindi Holiday Europe
      
Advertisment