UP News: पूत बना कपूत, अपने ही पिता और बहन की बेरहमी से ले ली जान, सामने आई ये वजह

Varanasi Double Murder: मृतक रूप चंद्र भारद्वाज सरकारी विभाग से रिटायर थे और उन्होंने जो घर बनवाया था, वह बेटी शिवकुमारी के नाम कर दिया था. इसी बात को लेकर बेटे राजेश कुमार में नाराजगी थी.

Varanasi Double Murder: मृतक रूप चंद्र भारद्वाज सरकारी विभाग से रिटायर थे और उन्होंने जो घर बनवाया था, वह बेटी शिवकुमारी के नाम कर दिया था. इसी बात को लेकर बेटे राजेश कुमार में नाराजगी थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
varanasi double murder

demo image Photograph: (social)

Advertisment

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां संपत्ति के लालच में एक पूत कपूत बन गया. आरोप है कि युवक ने अपने ही बुजुर्ग पिता और बहन को मौत के घाट उतार दिया. यह सनसनीखेज मामला कैंट थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कॉलोनी का है. पुलिस ने बुधवार को मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी बेटे ने लोहे की रॉड और ईंट से हमला कर दोनों की हत्या कर दी.

ये है पूरी घटना

वारदात मंगलवार को अंजाम दी गई थी. इसमें लिप्त आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है. वह अपने पिता 78 वर्षीय रूप चंद्र भारद्वाज और 50 वर्षीय बहन शिवकुमारी के साथ प्रतापनगर कॉलोनी में रहता था. पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. मृतक रूप चंद्र भारद्वाज सरकारी विभाग से रिटायर थे और उन्होंने जो घर बनवाया था, वह बेटी शिवकुमारी के नाम कर दिया था. इसी बात को लेकर बेटे राजेश कुमार में नाराजगी थी.

हत्या की वजह बना संपत्ति विवाद

बताया जा रहा है कि राजेश अपने पिता से यह कहकर नाराज था कि उन्होंने सारी संपत्ति बहन के नाम क्यों कर दी. इसी विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया. पुलिस के मुताबिक, गुस्से में आए राजेश ने अपने पिता और बहन पर लोहे की रॉड और ईंटों से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हमला इतना भयानक था कि आसपास के लोग भी दहशत मेंगए.

पुलिस का एक्शन और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी राजेश कुमार और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि हत्या पारिवारिक विवाद का परिणाम है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है और जल्द ही मामले में आरोप तय कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेमी के लिए पत्नी ने बेरहमी से किया पति का मर्डर, हत्या का तरीका बहुत डरावना है

यह भी पढ़ें: Crime News: 'भाई मैने अपनी Girlfriend का मर्डर कर दिया', नशे में दोस्त के सामने उगला सच, गली हुई लाश बरामद

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi Varanasi Crime News state news state News in Hindi
      
Advertisment