Bhopal: कहते हैं शराब के नशे में आदमी सच उगल देता है और ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला. पूरा मामला एक सनसनीखेज वारदात से जुड़ा है. यहां एक युवक अपने दोस्त के साथ जाम छलका रहा था. इस दौरान जब उसे सुरूर चढ़ा तो उसने अपने हाथों लिव-इन पार्टनर की हत्या के बारे में बता डाला.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार ये मर्डर केस जरिया थाना क्षेत्र का है. मृतका की पहचान 29 वर्षीय रितिका सेन के रूप में हुई है, जिसका शव सोमवार शाम गायत्री नगर इलाके के एक मकान से बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि रितिका और आरोपी सचिन राजपूत पिछले साढ़े तीन वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 27 जून की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. इसी दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर रितिका का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दोस्त समझ रहा था मजाक
हत्या के बाद आरोपी ने रितिका के शव को एक चादर में लपेटा और रस्सी से बांधकर कमरे में ही छोड़ दिया. इसके बाद वह मौके से भाग गया और अपने एक दोस्त के पास जाकर शराब पीने बैठ गया. नशे में धुत होने के कारण वह अपने दोस्त से हत्या की बात कर बैठा, लेकिन दोस्त ने इसे मजाक समझकर अनसुना कर दिया.
चार दिन पुराना था शव
हालांकि, जब अगले दिन सचिन ने होश में आने के बाद फिर से पूरी घटना अपने दोस्त को बताई, तो इस बार दोस्त ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सचिन की निशानदेही पर पुलिस ने मकान की तलाशी ली, जहां चार दिन पुराना शव बरामद किया गया.
गलने लगी थी लाश
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव गलने लगा था और उसमें सड़ांध आने लगी थी. मौके से फोरेंसिक टीम ने अहम सबूत इकट्ठा किए हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: वाहन चेकिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों पर महिला से मारपीट करने का आरोप, FIR दर्ज