Bhopal News: वाहन चेकिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों पर महिला से मारपीट करने का आरोप, FIR दर्ज

Bhopal News: आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया. महिला ने शिकायत में कहा है कि जब यह सब हो रहा था, तब चौकसे का साथी पुलिसकर्मी जितेंद्र पास ही खड़ा था और वह मूकदर्शक बना रहा.

Bhopal News: आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया. महिला ने शिकायत में कहा है कि जब यह सब हो रहा था, तब चौकसे का साथी पुलिसकर्मी जितेंद्र पास ही खड़ा था और वह मूकदर्शक बना रहा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhopal policemen assault woman

Representational Image Photograph: (Social)

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला और पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. जहां एक ओर महिला ने पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं अब पुलिस की ओर से भी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisment

यह घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई, जब महिला अपने दोपहिया वाहन से बाजार जा रही थी. महिला का आरोप है कि उसे अवधपुरी थाने के पास वाहन चेकिंग के लिए रोका गया और इस दौरान वहां मौजूद हेड कांस्टेबल अतुल चौकसे ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. महिला ने शिकायत में कहा है कि जब यह सब हो रहा था, तब चौकसे का साथी पुलिसकर्मी जितेंद्र पास ही खड़ा था और वह मूकदर्शक बना रहा.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी

महिला की शिकायत पर अवधपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे ने मीडिया को जानकारी दी कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी ने मीडिया को बताया कि 'इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. महिला की मेडिकल जांच कराई गई है, जिसमें उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. यदि जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

हेड कांस्टेबल ने भी करवाया मामला दर्ज

इधर, शनिवार को हेड कांस्टेबल अतुल चौकसे ने भी महिला के खिलाफ थाने में जवाबी शिकायत दर्ज कराई. उनकी शिकायत के अनुसार, जब महिला को हेलमेट न पहनने पर रोका गया, तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ बहस शुरू कर दी. आरोप है कि जब एक पुलिसकर्मी ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, तो महिला ने मौके पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाएंगे. पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

MP News bhopal-news Bhopal News hindi state News in Hindi
      
Advertisment