Crime News: प्रेमी के लिए पत्नी ने बेरहमी से किया पति का मर्डर, हत्या का तरीका बहुत डरावना है

कर्नाटक में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी. उन्होंने शव को 30 किलोमीटर दूर फेंका था. आरोपी पत्नी ने अपना जुर्मू कबूल कर लिया है.

कर्नाटक में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी. उन्होंने शव को 30 किलोमीटर दूर फेंका था. आरोपी पत्नी ने अपना जुर्मू कबूल कर लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

Police (File)

कर्नाटक में एक पत्नी ने अपने पति का मर्डर कर दिया है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है मामले को दबाने के लिए पति के शव को 30 किलोमीटर दूर जाकर फेंका. घटना 24 जून 2025 की है. 

Advertisment

जानकारी के अनुसार, तुमकुरु जिले के टिपटूर तालुका के कदाशेटीहल्ली गांव में मर्डर हुआ है. मृतक पति शंकरमूर्ति (50) अपने घर से दूर एक फार्महाउस में अकेले रहता था. उसकी पत्नी सुमंगला तिप्तुर के गर्ल्स हॉस्टल में कुक का काम करती थी. महिला का कथित रूप से करदालुसंते गांव के नागराजू के साथ चक्कर चल रहा था.

ये खबर भी पढ़ें- पत्नी ने पति को भेजी प्रेमी के साथ मस्ती करने वाली वीडियो, जानें वीडियो में क्या कर रहे थे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड

इसलिए की पति की हत्या

सुमंगला और उसके नागराजू ने शंकरमूर्ति की हत्या की साजिश रची क्योंकि उन्हें लग रहा था कि शंकरमूर्ति उनके प्यार के बीच में आ रहा है. मर्डर वाले दिन पत्नी ने पहले पति की आंखों में मिर्ची डाली फिर उसे डंडों से पीटा फिर उसकी गर्दन पर पैर रखकर बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. 

ये खबर भी पढ़ें- UP Crime: सुहागरात में चाकू लेकर बिस्तर पर आई पत्नी, पति से कहा- पास आए तो जान से मार दूंगी

शव को 30 किमी. दूर एक कुएं में फेंका

इसके बाद उन्होंने शव को एक बोरी में भरा और करीब 30 किलोमीटर दूर ले गए. उन्होंने वहां एक खेत में बने कुएं में शव को डाल दिया. शुरुआत में ये मामला गुमशुदगी के केस से शुरू हुआ लेकिन जांच के दौरान, पुलिस को बिस्तर पर लाल मिर्ची और संघर्ष के निशान दिखे तो उन्हें संदेह हुआ.

ये खबर भी पढ़ें- Murder Crime: काम से लौटा पति तो गैर मर्द के साथ दिखी पत्नी, गुस्से में काट दिया सिर

पत्नी से कबूल किया अपना जुर्म

पुलिस ने शक के आधार पर मामले की जांच और गहराई से की. पुलिस ने मृतक की पत्नी से जमकर पूछताछ की. उन्होंने उनके मोबाइल कॉल की डिटेल्स भी निकलवाई. पुलिस ने हर एंगल से तहकीकात की तो पूरी साजिश का खुलासा हुआ. आरोपी पत्नी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया. नॉनविनाकेरे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.  

ये खबर भी पढ़ें- UP Crime News: उत्तर प्रदेश में पति ने काट डाली पत्नी की नाक, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

 

Crime news
      
Advertisment