हरियाणा के रोहतक से शादीशुदा शख्स के सुसाइड का मामला सामने आया है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ एक वीडियो बनाया था. महिला ने उस वीडियो को पति के पास भेज दिया था. इसके बाद पति के पास भेज दिया गया. इसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और फांसी में झूलने के लिए मजूबर हो गया.
अब जानें क्या है पूरा मामला
घटना 18 जून को रोहतक जिले के डोभ गांव की है. महिला ने जब अपने प्रेमी के साथ वाली वीडियो पत्नी को भेजी तो वह खेत में था. वीडियो में पत्नी अपने प्रेमी के साथ डांस कर रही थी. वीडियो देखते ही पति परेशान हो गया और खेत में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, मरने से पहले युवक ने चार मिनट दो सेकंड का वीडियो बनाया. वीडियो में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को माना है.
ये खबर भी पढ़ें- UP Crime: सुहागरात में चाकू लेकर बिस्तर पर आई पत्नी, पति से कहा- पास आए तो जान से मार दूंगी
आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर पति ने खोले राज
मृतक की पहचान मगन के रूप में हुई है. वीडियो में मृतक ने कई राज खोले हैं. उसने बताया कि उसकी पत्नी दिव्या का चक्कर दीपक नाम के युवक से है. दीपक हरियाणा पुलिस में जवान है. दिव्या और दीपक मुझ पर दबाव बना रहे थे. वे बार-बार मुझसे पैसों की माग करते थे.
ये खबर भी पढ़ें- UP Crime News: उत्तर प्रदेश में पति ने काट डाली पत्नी की नाक, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
दीपक के प्रमोशन के लिए मृतक ने दिए पांच लाख रुपये
मगन ने आरोप लगाया कि दीपक को प्रमोशन के लिए पांच लाख रुपये चाहिए थे. दिव्या ने मुझसे पैसे मांगे. उन दोनों ने मुझ पर दबाव बनाया. मैं परेशान हो गया. मैंने फसल और गहने बेचकर पांच लाख रुपये जुटाए और पत्नी के खाते में डाल दिए. अगले दिन ही दिव्या ने पांच लाख रुपये दीपक के खाते में ट्रांसफर कर दिए. मगन ने आरोप लगाया कि दिव्या और दीपक चाहते थे कि मैं अपन माता-पिता की हत्या कर दूं और घर-जमीन बेचकर मुंबई चला जाऊं.
ये खबर भी पढ़ें- Murder Crime: काम से लौटा पति तो गैर मर्द के साथ दिखी पत्नी, गुस्से में काट दिया सिर