/newsnation/media/media_files/2025/07/09/viral-python-video-with-kids-2025-07-09-19-16-31.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा एक खतरनाक अजगर के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो एक सुनसान गली का है, जहां न तो कोई बड़ा मौजूद है, और न ही कोई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं. बच्चे के पास सिर्फ एक विशालकाय अजगर होता है और दोनों आपस में खेलते नजर आते हैं.
मासूम बच्चे को नहीं समझ में आता है
वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि बच्चे को इस बात का ज़रा भी अंदाजा नहीं है कि वह किस जानवर के साथ खेल रहा है. मासूम बच्चा अजगर को जैसे कोई खिलौना समझ रहा हो उसे छूता है, उसके ऊपर बैठता है और हंसता है. वहीं, अजगर शांत है और किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देता. लेकिन हर कोई जानता है कि अजगर कब पलट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता.
आखिर ये वायरल वीडियो कहां का है?
बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी अफ्रीकी देश का है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे चमत्कार कह रहे हैं, तो कुछ बच्चे की परवरिश और सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि यह वीडियो सिर्फ हैरान करने वाला ही नहीं, बल्कि बेहद डरावना भी है. क्योंकि एक गलत हरकत और बच्चा अजगर का शिकार बन सकता था.
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता
अजगर कैसे होते हैं?
अजगर जैसे सांप आम तौर पर शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन जब उन्हें खतरा महसूस होता है, तो वो घातक हमला कर सकते हैं. ऐसे में इस वीडियो को देख कर सिर्फ यही कहा जा सकता है कि बच्चा वाकई में बहुत किस्मत वाला है जो सही-सलामत बच गया.
ये भी पढ़ें- “संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास