New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/08/muslims-yuvak-2025-07-08-22-24-26.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और रिपोर्टर के बीच बहस चल रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मुस्लिम युवक अपनी बात पर अड़ा रहता है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने जोरदार बहस को जन्म दे दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला रिपोर्टर और एक मुस्लिम युवक के बीच संविधान और शरीयत को लेकर तीखी बहस होती दिख रही है.
वीडियो की शुरुआत में महिला रिपोर्टर युवक से सवाल करती है कि अगर केंद्र सरकार, यानी मोदी सरकार, कोई आदेश देती है तो क्या आप उसका पालन करेंगे? इस पर युवक स्पष्ट तौर पर कहता है, “हम बिल्कुल पालन नहीं करेंगे.” रिपोर्टर फिर सवाल करती है, “तो आप संविधान का पालन नहीं करेंगे?” इस पर युवक कहता है, “नहीं, हम संविधान का पालन नहीं करेंगे, क्योंकि यह हमारे शरीयत के खिलाफ है.”
बात यहीं नहीं रुकती रिपोर्टर युवक से साफ-साफ पूछती है, “आपके लिए शरीयत बड़ा है या भारत का संविधान?” युवक दो टूक जवाब देता है, “हम सबसे पहले शरीयत को मानेंगे. हमारे लिए शरीयत ही सर्वोपरि है.” वीडियो में युवक बार-बार “शरीयत शरीयत” कहते हुए दिखता है और कहता है कि वह हर हाल में शरीयत का ही समर्थन करेगा. वहीं, रिपोर्टर युवक को बार-बार समझाने और संविधान की अहमियत बताने की कोशिश करती है, लेकिन युवक अपने बयान पर अड़ा रहता है.
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह सीधा-सीधा देश के कानून और संविधान की अवमानना है. वहीं कुछ अन्य यूजर्स का कहना है कि यह एक व्यक्तिगत सोच हो सकती है, लेकिन देश के कानून के ऊपर किसी की व्यक्तिगत आस्था नहीं हो सकती. कई लोगों ने इस युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. वीडियो को लेकर ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर लाखों प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं.
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जगह का है और इसमें दिख रहे युवक की पहचान क्या है. प्रशासन की तरफ से भी इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
"Hum Samvidhan nahi Sharia Manenge "-Desh ka Muslim Triggered insaan pic.twitter.com/weP5tB0czc
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) July 8, 2025
ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता