Himachal News: कुल्लू में रोहतांग दर्रे के पास पहाड़ से खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में इनदिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के चलते राज्य में नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस बीच कुल्लू में एक कार के पहाड़ से खाई में गिरने की खबर है.

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में इनदिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के चलते राज्य में नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस बीच कुल्लू में एक कार के पहाड़ से खाई में गिरने की खबर है.

author-image
Suhel Khan
New Update
car fall from hill in himachal

हिमाचल में पहाड़ी से खाई में गिरी कार Photograph: (File Photo)

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य में बाढ़ आ गई है. भारी बारिश के चलते पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस बीच राज्य के कुल्लू जिले से एक झकझौर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर भारी बारिश के बीच रोहतांग दर्रे के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक सख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे अस्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisment

कार में सवार थे पांच लोग

मनाली के पुलिस उपाधीक्षक के.डी. शर्मा ने बताया कि कार में पांच यात्री सवार थे. ये कार राहनीनाला के पास सड़क से फिसलकर पहाड़ से नीचे गिर गई. डीएसपी ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, फिलहाल बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम सुक्खू ने इस घटना को “दिल दहला देने वाला” बताया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि घायल व्यक्ति को उनके इलाज के लिए उचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान किया जाए.

हिमाचल के सीएम ने जताया हादसे पर दुख

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'ईश्वर दिवंगत की आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

भूस्खलन से राज्य में कई सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में भारी और लगातार बारिश के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. सड़कों तक पहुंच के मामले में कुल्लू जिला दूसरा सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. जिसमें बंजार और निरमंड सहित उप-विभागों में बारिश से संबंधित अवरोधों के कारण 39 सड़कें अवरुद्ध हैं. बता दें कि इससे पहले शिमला के पास भी पिछले सप्ताह एक ऐसा ही हादसा हुआ था. जिसमें तीन लोगों की जान गई थी.

ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, हिमाचल और गुजरात में रेड अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: Donald Trump Security Breach: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक, F-16 लड़ाकू विमान ने तुरंत भरी उड़ान

imd Road Accident himachal news in hindi Himachal Rain Himachal Road Accident
      
Advertisment