Donald Trump Security Breach: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. दरअसल, एक नागरिक विमान ट्रंप के न्यूजर्सी स्थित बेडमिन्स्टर गोल्फ क्लब के ऊपर से गुजर रहा था. इस क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है. इस वजह से एक एफ-16 विमान को उस नागरिक विमान को रोकना पड़ा.
बता दें, इस इलाके को अस्थाई रूप नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है, क्योंकि ट्रंप यहां छुट्टियां मना रहे हैं. अमेरिका की डिफेंस एजेंसी NORAD ने बताया कि उन्होंने तुरंत ही एक एफ-16 जेट भेजा, जिसने विमान को सुरक्षा से बाहर निकाल दिया. NORAD ने कहा कि विमान से कोई भी खतरा नहीं था, सब कुछ शांति से हो गया. NORAD ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए वे जब भी कभी बाहर जाते हैं तो उस इलाके के एयरस्पेस को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाता है.
Donald Trump Security Breach: घुसपैठ करने वाले विमान को रोकने के लिए भेजा गया एफ-16
अधिकारियों के अनुसार, घुसपैठ करने वाले विमानों को रोकने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमान भेजा गया है. नागरिक विमान का ध्यान खींचने के लिए एक विशेष हेडबट मूव किया जाता है. विमान के ठीक सामने से तेजी से उड़ान भरकर पायलट को सतर्क किया गया, इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल दिया गया है.
Donald Trump Security Breach: कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है
NORAD ने पायलटों से अपील की है कि उड़ान भरने से पहले वे सभी उड़ान प्रतिबंधों और NOTAM की जानकारी जरूर लें. NORAD ने साफ किया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए घोषित किए गए नो-फ्लाई जोन का उल्लंघन सुरक्षा के लिहाज से गंभीर तो है ही बल्कि ऐसा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
Donald Trump Security Breach: पहले भी ट्रंप की सुरक्षा में हो चुकी है चूक
बता दें, इसी साल मार्च में भी ट्रंप की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. दरअसल, फ्लोरिड स्थित ट्रंप के निवास मार-ए-लागो के हवाई क्षेत्र में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन नागरिक विमान घुस आए थे. इसके बाद ट्रंप की टीम अलर्ट हुई और एक एफ-16 विमान ने उन्हें बाहर निकाला.
ये भी पढे़ं- Trump Security Breach: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक, अमेरिकी राष्ट्रपति के रिजॉर्ट के ऊपर से गुजरे तीन नागरिक विमान