18 घंटे में डूब जाएगा हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद भीषण तबाही देखी गई है. इस दौरान करीब 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद भीषण तबाही देखी गई है. इस दौरान करीब 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने के बाद भयानक तबाही देखने को मिली. करीब 800 करोड़ रुपये का नुकसान अनुमान है. मंडी के करसोग और धर्मपुर में बादल फटने के बाद 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं 16 लोग लापता हैं. इस दौरान 117 लोगों को बचाया जा चुका है. सड़कें, पुल, पुलिया बह चुके हैं. आफत की ये बारिश अभी थमी नहीं है. कई जगहों पर बादल फटने की घटना में 18 घर ध्वस्त हो गए. 12 गौशालाएं और 30 मवेशी बह गए. ये आकड़े दोपहर एक तक हैं. मंडी जिले में कई जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आई. गोहर के क्षेत्र में 4 जगहों पर बादल फट गया. इनमें  2 घर तबाह हो गए. कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. अभी भी कई लापता बताए जा रहे हैं. 

himachal
      
Advertisment