RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी (लेवल-1) पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता में बड़ा बदलाव किया है. अब सिर्फ 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले, तकनीकी विभागों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ITI डिप्लोमा या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना अनिवार्य था. लेकिन अब इसे हटा दी गई है. यह बदलाव रेलवे द्वारा सभी ज़ोनों को 2 जनवरी 2025 को भेजे गए एक आधिकारिक नोटिस में किया गया है. यह फैसला उम्मीदवारों को अधिक मौके देने के लिए और भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लिया गया है.
आयु सीमा में छूट
आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी. कुल 32 हजार पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2024 है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) बेस होगा.इस बार अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की विशेष छूट दी गई है. सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष (पहले 33 वर्ष थी). यह छूट केवल एक बार के लिए दी गई है और कोविड महामारी के कारण उम्मीदवारों के हित में लागू की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
अब ग्रुप डी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का सिर्फ 10वीं पास होना पर्याप्त है. पहले टेक्निकल डिपार्टमेंट के लिए NAC या ITI डिप्लोमा अनिवार्य था, जिसे अब हटा दिया गया है.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो सामान्य/OBC कैटगरी से हैं उन्हें ₹500 रु शुल्क देना होगा. CBT परीक्षा में शामिल होने पर ₹400 वापस किए जाएंगे. SC/ST/EBC/महिला/ट्रांसजेंडर ₹250 रु देना होगा. CBT में शामिल होने पर पूरी राशि वापस कर दी जाएगी. भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-Agniveervayu Recruitment 2025: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़ें-RBI JE Recruitment 2025: RBI में जूनियर इंजीनियर के लिए भर्ती, इंजीनियरिंग डिग्री-डिप्लोमा वालें जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-CTET Answer Key 2024: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट परीक्षा के लिए आंसर-की, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-CBSE Vacancy 2025: 12वीं पास से ग्रेजुएट के लिए सीबीएसई ने निकाली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स