/newsnation/media/media_files/2025/07/07/viral-widlife-video-2025-07-07-12-57-59.jpg)
वायरल शेर वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया आज के दौर में ऐसी जगह बन गए है जहां किसी भी पल कुछ भी देखने को मिल सकता है. रोमांच, डर, या फिर हैरान कर देने वाले दृश्य. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका कर रख दिया है. वीडियो में एक टूरिस्ट ग्रुप जंगल सफारी पर निकला हुआ दिख रहा है. सब कुछ सामान्य चल रहा होता है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है.
जब शेर से हो जाता है सामना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफारी के दौरान तीन युवा जंगल के भीतर किसी जगह पर रुके हुए हैं. वे प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लेते हुए फोटोग्राफी में मशगूल होते हैं. लेकिन इसी दौरान अचानक एक शेर वहां आ धमकता है और उनमें से एक युवक के सामने आकर खड़ा हो जाता है. शेर की नजरें सीधे उस युवक पर टिकी होती हैं. निगाहें न तो गुस्से भरी होती हैं, न ही किसी डर की भावना नजर आती है, बल्कि एक अलग ही तरह की जिज्ञासा और शांति दिखती है.
युवक नहीं देता है कोई रिएक्शन
युवक की प्रतिक्रिया भी कम हैरान करने वाली नहीं होती. वह एकदम शांत खड़ा रहता है, न कोई हरकत करता है, न कोई शोर. यही शायद उसकी समझदारी होती है, क्योंकि ऐसे समय में कोई भी अचानक हलचल किसी बड़े खतरे को बुलावा दे सकती थी.
वीडियो की खास बात ये है कि इसमें कोई चीख-पुकार नहीं होती, कोई हड़बड़ी नहीं बस एक इंसान और एक शेर आमने-सामने आते हैं.
क्या है ये एडिटेड वीडियो?
इस वीडियो को लेकर अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह किस जगह का है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है. कुछ लोग इसे एडिटेड बता रहे हैं, तो कुछ इसे रियल जंगल सफारी का खतरनाक मोमेंट बता रहे हैं.
फिलहाल वीडियो ने सभी को रोमांच और डर का मिला-जुला एहसास दे दिया है. अगर यह वीडियो असली है, तो यह हमें यह भी याद दिलाता है कि जंगल में इंसान ‘मेहमान’ होता है और वहां का असली राजा कोई और है शेर.
OMG 🤣 pic.twitter.com/jtyN8AfEjk
— The Figen (@TheFigen_) July 6, 2025
ये पढ़ें- जान देने जा रहे हैं युवक के पीछे पड़ा सुरक्षाकर्मी, फिर आगे जो हुआ