/newsnation/media/media_files/2025/07/05/viral-video-jump-2025-07-05-18-26-29.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों ज़बरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक आत्महत्या की कोशिश करता हुआ नजर आता है, लेकिन जो हुआ उसके बाद, उसने लाखों दिलों को छू लिया. वीडियो देखकर लोग उस सुरक्षाकर्मी की बहादुरी और मानवता की सराहना कर रहे हैं जिसने बिना एक पल की देर किए अपनी जान जोखिम में डाल दी.
घबराया युवक कूद गया नदी में
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक युवक बेहद घबराया और बेचैन सा भागता हुआ एक ब्रिज की ओर जाता है. पीछे से एक सुरक्षा गार्ड उसकी हरकतों को देखकर अलर्ट हो जाता है और तुरंत उसके पीछे भागना शुरू कर देता है. युवक की रफ्तार काफी तेज होती है और वह कुछ ही पलों में ब्रिज के किनारे पहुंचकर बिना सोचे-समझे नीचे नदी में छलांग लगा देता है.
क्या युवक की बच जाती है जान?
लेकिन हैरानी की बात ये है कि सुरक्षाकर्मी भी एक पल की देरी किए बिना, बिना अपनी जान की परवाह किए, सीधे ब्रिज से नदी में कूद जाता है. यह नजारा न सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि इंसानियत की एक मिसाल भी पेश करता है. हालांकि, वीडियो में यह साफ नहीं हो पाता कि नदी में कूदने के बाद दोनों की क्या हालत होती है और उन्हें बचाया गया या नहीं.
ये भी पढ़ें-TTE और महिला के बीच प्लेटफॉर्म पर जमकर बहस, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल
वीडियो देख यूजर्स ने क्या लिखा?
इस भावुक कर देने वाले वीडियो ने इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींचा है. लोग सुरक्षाकर्मी की हिम्मत और तत्परता की तारीफ करते नहीं थक रहे., कई लोगों ने लिखा, “आज भी इंसानियत जिंदा है”, वहीं कुछ ने उस गार्ड को ‘हीरो’ तक कह दिया. ऐसे वक्त में जब लोग अपने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते हैं, इस सुरक्षाकर्मी ने बिना वक्त गंवाए एक जान बचाने की कोशिश की. यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि बहादुरी वर्दी में नहीं, जज़्बे में होती है.
ये भी पढ़ें- बेड पर युवतियों के साथ बैठा ‘वीडियो लवर’ सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो