/newsnation/media/media_files/2025/07/04/viral-news-2025-07-04-19-39-44.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने रेलवे प्रशासन और टिकट चेकिंग की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में एक महिला और टीटीई (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) के बीच तीखी बहस होती दिखाई देती है. यह वीडियो किसी रेलवे प्लेटफॉर्म का है, जहां पर महिला गलती से गलत प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाती है और इसी को लेकर विवाद शुरू होता है.
तुम्हें तो फाइन देना ही होगा
वीडियो में महिला कहती है कि वह अनजाने में प्लेटफॉर्म बदलकर दूसरी जगह आ गई है, लेकिन उसका कोई गलत इरादा नहीं था. इसके बावजूद टीटीई महिला का टिकट अपने पास रख लेता है और कहता है कि उसे ₹250 का जुर्माना भरना होग. महिला इस पर आपत्ति जताते हुए कहती है कि गलती से प्लेटफॉर्म चेंज करने पर फाइन क्यों भरना पड़ेगा.
दोनों के बीच जारी रहती है बहस
बहस यहीं नहीं रुकती. महिला जब इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू करती है, तो टीटीई इसका विरोध करता है. वह कैमरे के सामने कहता है, “फाइन नहीं दोगी तो देखो तुम्हारा क्या होता है.” इस पर महिला पलटकर सवाल करती है, “क्या तुम घूस लेते हो?” दोनों के बीच यह कहासुनी लंबे समय तक चलती रहती है, और वहां मौजूद कुछ अन्य यात्री भी इसे देख रहे होते हैं.
सरकार कुछ भी करे, सरकारी आदमी अपनी ही चाल चलाने में माहिर है।
— डॉ. अविनाश कुमार राय (@Avinash_Rai15) July 4, 2025
ये है रेलवे के TTE की हकीकत।
गरीब आदमी देख कर नए नए नियम खुद बना लेते है।@RailMinIndia@AshwiniVaishnaw
इस वीडियो में TTE महोदय saaf najr आ रहे है, क्या कार्यवाही होगी देखना बनता है। pic.twitter.com/O1yduG3K41
ये भी पढ़ें- ट्रेन में चोरी नहीं बल्कि इसलिए जंजीर से बांधते हैं जग, आपको क्या लगा था?
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि नियम तो सभी के लिए बराबर होते हैं और जुर्माना वाजिब था, वहीं कई यूजर्स ने महिला का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक मामूली सी गलती थी, जिसे चेतावनी देकर भी सुलझाया जा सकता था.
ये भी पढ़ें- हार के बाद पाकिस्तानी स्क्वैश खिलाड़ी ने कर दी गंदी हरकत, सामने आया वीडियो