/newsnation/media/media_files/2025/07/04/mehwish-ali-viral-video-2025-07-04-16-50-03.jpg)
मेहविश अली वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mehwish Ali Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक पाकिस्तानी खिलाड़ी हारने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ ऐसा व्यवहार करती है.
मेहविश अली वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mehwish Ali Viral Video: खेल सिर्फ जीत और हार का नाम नहीं होता, बल्कि इससे जुड़ी होती है खेल भावना और अनुशासन की एक मिसाल. लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने इन मूल्यों को झकझोर कर रख दिया है. यह वीडियो पाकिस्तान की स्क्वैश खिलाड़ी मेहविश अली से जुड़ा है, जिसमें वह मैच हारने के बाद बेहद आपत्तिजनक हरकत करती नजर आ रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, एक हालिया स्क्वैश टूर्नामेंट के दौरान मेहविश अली ने अपने प्रतिद्वंद्वी से हारने के बाद उन्हें मिडिल फिंगर दिखा दी. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. खेल जगत में इसे बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य व्यवहार माना जा रहा है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद दुनियाभर के खेलप्रेमी और आम यूजर्स ने मेहविश अली की कड़ी आलोचना की है. लोगों का कहना है कि हार को सम्मान के साथ स्वीकार करना ही असली खिलाड़ी की पहचान होती है. लेकिन मेहविश का यह रवैया न सिर्फ खेल की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए भी गलत संदेश देता है.
भारत में इस वीडियो को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ यही सबसे बड़ी दिक्कत है. जब वे हारते हैं, तो बर्दाश्त नहीं कर पाते और इस तरह की हरकतें करने लगते हैं. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि “ये तो उनके डीएनए में है, इसमें हैरानी कैसी.”
फिलहाल मेहविश अली की ओर से कोई माफ़ी या सफाई नहीं दी गई है, लेकिन खेल संगठनों पर दबाव बढ़ रहा है कि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ताकि आगे से कोई भी खिलाड़ी खेल भावना के खिलाफ जाने की हिम्मत न करे.
Pakistani squash player Mehwish Ali showed a middle finger to her opponent after losing match😭pic.twitter.com/pNfNVzGidy
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 4, 2025
ये भी पढ़ें- ट्रेन में चोरी नहीं बल्कि इसलिए जंजीर से बांधते हैं जग, आपको क्या लगा था?