बेड पर युवतियों के साथ बैठा ‘वीडियो लवर’ सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप युवतियों के साथ बैठकर मोबाइल पर वीडियो देखता नजर आ रहा है. ये नजारा देख हर कोई हैरान है.

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप युवतियों के साथ बैठकर मोबाइल पर वीडियो देखता नजर आ रहा है. ये नजारा देख हर कोई हैरान है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral video snake watching mobile

सांप का वीडियो वायरल Photograph: (IG)

सोशल मीडिया की दुनिया में क्या ट्रेंड कर जाए, कुछ भी कहना मुश्किल है. कभी कोई डांस वीडियो वायरल होता है तो कभी कोई जानवर अपनी हरकतों से इंटरनेट पर छा जाता जाता है. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवतियां एक बेड पर आराम से बैठी हैं और मोबाइल पर कोई वीडियो देख रही हैं. ये दृश्य तो आम लगता है, लेकिन जैसे ही कैमरा थोड़ा सा पैन होता है, सीन पूरी तरह से बदल जाता है.

Advertisment

सांप दो दोस्तों की तरह देख रहा है वीडियो

असल में उन्हीं युवतियों के पास एक सांप भी बैठा हुआ है. और वह भी मोबाइल स्क्रीन की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है, जैसे उसे भी वीडियो में गहरी दिलचस्पी हो. सबसे बड़ी बात ये है कि न तो वो युवतियां डर रही हैं और न ही वो सांप किसी प्रकार की आक्रामकता दिखा रहा है. पूरा माहौल एकदम सामान्य नजर आ रहा है. मानो सांप उनके साथियों में से एक हो.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि यह सांप पालतू जानवर जैसा व्यवहार कर रहा है, तो कुछ लोग इसे एडिटिंग का कमाल बता रहे हैं. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस जगह का है और सांप किस प्रजाति का है. विशेषज्ञों की मानें तो कुछ सांप इंसानों के संपर्क में रहकर शांत हो जाते हैं, लेकिन फिर भी सावधानी बरतना जरूरी होता है.

इस अनोखे वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. कुछ लोग इसे मनोरंजन मान रहे हैं तो कुछ इसे जानलेवा लापरवाही बता रहे हैं. इस वीडियो से एक बात तो साफ है. सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और चौंकाने वाला देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- TTE और महिला के बीच प्लेटफॉर्म पर जमकर बहस, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

Viral News snake video snake video viral viral news in hindi snake videos snake video viral today snake video trending Sanp Ka Video Big Snake Video
      
Advertisment