Sarkari Naukri: सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन का सीधा लिंक और अन्य जानकारी आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर उपलब्ध है.
कौन कर सकता है आवेदन?
सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ, या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों में 10 प्रतिशत छूट दी गई है. 1 दिसंबर 2024 को न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in) पर जाएं.
- होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं और संबंधित "जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025" लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर, "Click here for New Registration" पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, अपनी अन्य डिटेल्स, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
- फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए ₹450 + 18 प्रतिशत जीएसटी, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक ₹50 + 18 प्रतिशत जीएसटी. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-CBSE Vacancy 2025: 12वीं पास से ग्रेजुएट के लिए सीबीएसई ने निकाली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़ें-CTET Answer Key 2024: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट परीक्षा के लिए आंसर-की, इस लिंक से करें डाउनलोड़
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri: एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा मौका
ये भी पढ़ें-HPBOSE Exam Datesheet: हिमाचल प्रदेश 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से होंगे एग्जाम्स