Sarkari Naukri: एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से होगी.

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से होगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
Sarkari Naukri

photo-social media

MP Excise Constable Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आबकारी विभाग में एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर सीधी और बैकलॉग भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में आवेदन करने का सुनहरा अवसर उन सभी युवाओं के लिए है जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 1 मार्च 2025 है.आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisment

जारी विज्ञापन के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि 8 जुलाई 2025 तय की गई है.परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.  पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक होगी. रिपोर्टिंग समय सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:40 बजे तक है.
रिपोर्टिंग समय दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि लेट आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.  

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग (UR): ₹500  
एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / दिव्यांगजन (केवल मध्य प्रदेश के निवासी): ₹250  
कियोस्क के माध्यम से आवेदन शुल्क: अतिरिक्त ₹60  
रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर शुल्क: अतिरिक्त ₹20  
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा.  

कैसे करें आवेदन?  

MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.  
आबकारी आरक्षक भर्ती 2024 का लिंक खोलें.  
अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो नई आईडी बनाएं.
अपनी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.  
आवेदन शुल्क जमा करें. 
आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट लें.  

परीक्षा की तैयारी शुरू करें

अब जब तारीखें घोषित हो चुकी हैं, तो सभी इच्छुक उम्मीदवार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. परीक्षा से संबंधित सिलेबस और अन्य जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी.  

ये भी पढ़ें-UP Winter Vacation: यूपी के इन जिलों में हुई सर्दियों की छुट्टियां, 8वीं तक के स्कूल 4 जनवरी तक बंद

ये भी पढ़ें-HPBOSE Exam Datesheet: हिमाचल प्रदेश 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से होंगे एग्जाम्स

ये भी पढ़ें-Changes in Education: साल 2024 में एजुकेशन फील्ड हुए ये बड़े बदलाव, क्या होगा इसका असर

sarkari naukri Education News constable recruitment Education News Hindi Govt Jobs 2024
      
Advertisment