UP Winter Vacation: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम के इस बदलते मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में विंटर वैकेशन घोषित कर दिया है. इसी कड़ी में कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) को 1 जनवरी से 4 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ठंड और घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है.
यूपी के अन्य जिलों में भी विंटर वैकेशन
कानपुर की तरह ही उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. मथुरा, आगरा, जौनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में पहले ही कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को ठंड के चलते बंद कर दिया गया है. सरकारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 15 दिनों का विंटर वेकेशन दिया जा रहा है. यह हर साल छात्रों को मिलने वाला अवकाश है, लेकिन इस बार ठंड और कोहरे की तीव्रता को देखते हुए इसे और भी सख्ती से लागू किया गया है. आइए जानते हैं किन जिलों में कब तक स्कूल बंद रहेंगे.
प्रयागराज
प्रयागराज जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. यहां स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे.
आगरा
आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन घोषित किया है.
मथुरा
मथुरा में सभी परिषदीय, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध कक्षा 8 तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. ठंड और कोहरे के कारण यहां शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है.
बस्ती
बस्ती जिले में भी सभी बेसिक शिक्षा स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. सरकारी और अर्ध-सरकारी स्कूलों में इस दौरान अवकाश रहेगा.
कौशांबी
कौशांबी में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2025: NTA ने जारी किया नीट यूजी का सिलेबस, neet.nta.nic.in पर पढ़ें डिटेल्स
ये भी पढ़ें-Changes in Education: साल 2024 में एजुकेशन फील्ड हुए ये बड़े बदलाव, क्या होगा इसका असर
ये भी पढ़ें-MPPSC PCS Vacancy 2025: एमपी पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, टोटल 158 पदों पर होगी भर्ती