CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 की आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब इसे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही, बोर्ड ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध कराई है. अगर आपको लगता है कि किसी उत्तर में गलती है, तो आप प्रति प्रश्न ₹1,000 का गैर-वापसी योग्य शुल्क देकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आंसर की से संतुष्ट नहीं है तो आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है, तो शुल्क वापस कर दिया जाएगा.
सीटीईटी आंसर की डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स
- सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in खोलें.
- होम पेज पर दिए गए ‘CTET 2024 आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करके लॉगिन करें.
- प्रोविजनल आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- आंसर की को डाउनलोड करें और जरूरत होने पर प्रिंटआउट ले लें.
आपत्ति दर्ज करने के लिए स्टेप्स
1. आंसर की पर अपनी आपत्ति दर्ज करेंय
2. भुगतान प्रक्रिया को पूरा करें.
3. भुगतान की रसीद डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखें.
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
CTET परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग) के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.CTET परीक्षा पास करना उम्मीदवार को शिक्षण पदों के लिए योग्य बनाता है, लेकिन यह नौकरी की गारंटी नहीं देता. यह सिर्फ भर्ती प्रक्रिया के दौरान योग्यता मानदंड में से एक है.
ये भी पढ़ें-UP Winter Vacation: यूपी के इन जिलों में हुई सर्दियों की छुट्टियां, 8वीं तक के स्कूल 4 जनवरी तक बंद
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri: एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा मौका
ये भी पढ़ें-Changes in Education: साल 2024 में एजुकेशन फील्ड हुए ये बड़े बदलाव, क्या होगा इसका असर
ये भी पढ़ें-MPPSC PCS Vacancy 2025: एमपी पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, टोटल 158 पदों पर होगी भर्ती