NIOS Class 10th Result: कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम 2025 घोषित, ऐसे करें चेक, ये है रीचेकिंग की प्रक्रिया

NIOS Class 10th Result: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने कक्षा 10 वीं का परिणाम 30 जून को जारी कर दिया है. इसे चेक कैसे करें और इसके क्या प्रक्रिया है आइए जानते हैं.

NIOS Class 10th Result: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने कक्षा 10 वीं का परिणाम 30 जून को जारी कर दिया है. इसे चेक कैसे करें और इसके क्या प्रक्रिया है आइए जानते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
NIOS Class 10th result released

demo pic Photograph: (Social)

NIOS: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने आज यानी 30 जून 2025 को कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो छात्र-छात्राएं अप्रैल सत्र 2025 की सार्वजनिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने परिणाम NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisment

ऐसे करें परिणाम चेक:

  1. सबसे पहले results.nios.ac.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर ‘NIOS Secondary Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपनी नामांकन संख्या और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  4. सबमिट करने पर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
  5. रिजल्ट का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सेव कर लें.

अगर परिणाम में हो कोई गलती तो ऐसे करें सुधार:

NIOS ने छात्रों को परिणाम में सुधार के लिए ऑनलाइन सुविधा दी है. छात्र https://sdmis.nios.ac.in पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें और 'परिणाम सुधार लागू करें' लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Assembly Bypoll Result 2025 Live: विधानसभा उपचुनाव की 4 सीटों के आए नतीजे, जानें कहां से किसने मारी बाजी

परिणाम सुधार के लिए स्टेप्स:

1. आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करें.


2. डैशबोर्ड से 'परिणाम सुधार' पर क्लिक करें.


3. विषय और सुधार के प्रकार का चयन करें.


4. निर्धारित शुल्क भुगतान के लिए भुगतान गेटवे का चयन करें.


5. भुगतान के बाद, रसीद डाउनलोड करें.


6. “मेरा अनुरोध” लिंक पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति देखें.


7. अंत में, आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

परिणाम सुधार शुल्क:

प्रत्येक सुधार के लिए शुल्क ₹50 निर्धारित किया गया है.

रीचेकिंग और पुनर्मूल्यांकन के शुल्क:

सार्वजनिक परीक्षा के लिए:

रीचेकिंग: ₹400 प्रति विषय

पुनर्मूल्यांकन: ₹1000 प्रति विषय


ऑन डिमांड परीक्षा के लिए:

रीचेकिंग: ₹400 प्रति विषय

पुनर्मूल्यांकन: ₹1200 प्रति विषय


अगर छात्र परीक्षा परिणाम या सुधार प्रक्रिया से जुड़ी किसी जानकारी को लेकर भ्रमित हैं, तो वे rcell@nios.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए NIOS की आधिकारिक वेबसाइट और पोर्टल पर ही भरोसा करें और अंतिम तिथि से पहले अपनी शिकायतें दर्ज करें.

यह भी पढ़ें: CUET Result 2025: कभी भी जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी रिजल्ट, 13 लाख छात्रों का खत्म होगा इंतजार, ऐसे करें चेक

यह भी पढ़ें: Kerala Lottery Results : मंगलवार के दिन चमक गई इन लोगों की किस्मत, हाथ लगी करोड़ों की रकम

National Institute of Open Schooling nios result Nios Class 10 result 10th Result NIOS Board NIOS nios 10th result education
Advertisment