Agniveervayu Recruitment 2025: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स

अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी. इस नौकरी को पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी. इस नौकरी को पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
IAF Agniveervayu

photo-social media

Agniveervayu Recruitment 2025: अगर आप भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है. अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. इच्छुक युवा 7 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2025 की रात 11 बजे तक जारी रहेगी. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisment

आयु सीमा और योग्यता 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास की हो. कुल औसत अंक 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर होना अनिवार्य है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

परीक्षा और चयन प्रक्रिया  

सलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगी.  पहला चरण में लिखित परीक्षा 22 मार्च 2025 से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.परीक्षा की तारीख से 24-72 घंटे पहले अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड भेजा जाएगा.परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी.दूसरा चरण में शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच की जाएगी. पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किमी दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी. महिला अभ्यर्थियों को 1.6 किमी दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.  

आवेदन शुल्क और भुगतान प्रक्रिया  

परीक्षा शुल्क ₹550 (+ GST) देना होगा.  भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं. अगर किसी तकनीकी कारण से शुल्क एक से अधिक बार कट जाता है, तो एक्स्ट्रा राशि वापस कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-CBSE Vacancy 2025: 12वीं पास से ग्रेजुएट के लिए सीबीएसई ने निकाली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स 

ये भी पढ़ें-CTET Answer Key 2024: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट परीक्षा के लिए आंसर-की, इस लिंक से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-'वन नेशनल वन सब्लक्रिप्शन' से करोड़ों छात्रों को होगा फायदा, जानिए इसके बारे में सबकुछ

ये भी पढ़ें-UP Winter Vacation: यूपी के इन जिलों में हुई सर्दियों की छुट्टियां, 8वीं तक के स्कूल 4 जनवरी तक बंद

iaf Air force IAF Agniveervayu Recruitment 2023
      
Advertisment