CUET Result 2025 OUT: शनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. 13 लाख से अधिक छात्रों का लंबा इंतजार चार जुलाई को खत्म हो गया. अगर आप भी अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले यहां क्लिक करें. इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ लॉगिन करें, जिसके बाद आप स्कोरकोर्ड डाउनलोड कर पाएंगे. स्कोरकार्ड में सबजेक्ट वाइज नंबर, क्वालिफाइंग स्टेटस और परसेंटाइल जैसी जानकारियां मिलेंगी.
बता दें, एनटीए ने अब तक टॉपर्स के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए हैं. परीक्षा में पाए गए अंकों के आधार पर ही देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राजकीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विद्यालयों में यूजी कोर्स में एडमिशन मिलता है. बता दें,
CUET Result 2025 OUT: ऐसा रहा रिजल्ट
एक उम्मीदवार ने चार विषयों में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. इसके अलावा, कुल 17 उम्मीदवारों ने तीन विषयों में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. 150 उम्मीदवारों ने दो विषयों में तो 2679 उम्मीदवारों ने एक विषय में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं.
CUET Result 2025 OUT: 13 भाषाओं में हुआ परीक्षा का आयोजन
CUET UG 2025 परीक्षा 19 दिनों में 35 शिफ्टों में आयोजित की गई थी. कुल 1,059 प्रश्न पत्र शामिल थे. प्रश्न पत्रों में 322 अलग-अलग पेपर थे. कुल मिलाकर 57,940 प्रश्न पूछे गए थे. 13 भाषाओं, जैसे- हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में परीक्षाएं आयोजित हुई थी.
CUET Result 2025 OUT: विदेशों में भी आयोजित हुई थी परीक्षा
देशभर के 300 शहरों में सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा आयोजित की गई थी. 300 शहरों में भारतीय शहरों के अलावा, विदेश के 15 शहर शामिल हैं. विदेशी शहर जहां परीक्षा आयोजित की गई थी, उनमें दोहा, अबू धाबी, म्यूनिख, दुबई, कुआलालंपुर, काठमांडू, लागोस, कुवैत सिटी, मनामा, रियाद, मस्कट, शारजाह, पश्चिम जावा, वाशिंगटन और सिंगापुर शामिल हैं.