CUET UG 2025 Result Live: CUET UG का रिजल्ट जारी, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

CUET UG 2025 Result Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज CUET UG का परिणाम जारी करेगी. आज परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा.

CUET UG 2025 Result Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज CUET UG का परिणाम जारी करेगी. आज परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
Lucky Dreams of Sawan (2)

CUET UG 2025 Result Live

CUET UG 2025 Result Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 04 जुलाई को CUET UG का परिणाम जारी करेगी. आज परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा. रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. छात्र अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में स्टेप टू स्टेप...

Advertisment
  • Jul 04, 2025 16:11 IST

    यहां देखें रिजल्ट

    सीयूईटी-2025 रिजल्ट देखने के लिएयहां क्लिक करें

     



  • Jul 04, 2025 16:09 IST

    चार विषयों में हासिल किया 100 परसेंटाइल

    एक उम्मीदवार ने सीयूईटी 2025 में पांच में से चार विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर किए हैं.17 उम्मीदवारों ने 3 विषयों में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं.



  • Jul 04, 2025 16:06 IST

    CUET ने जारी किया रिजल्ट

    CUET ने रिजल्ट जारी कर दिया है.



  • Jul 04, 2025 12:53 IST

    इतने छात्रों ने दी थी NTA CUET परीक्षा 

    एनटीए की ओर से आयोजित NTA CUET 2025 की परीक्षा में इस साल लगभग 13.5 लाख छात्र शामिल हुए थे.



  • Jul 04, 2025 12:46 IST

    NTA CUET UG Result रिजल्ट के बाद की जाएगी काउंसलिंग शेड्यूल

    परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग भी शेड्यूल की जाएगी. काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी विश्वविद्यालय व संस्थान  CUET UG 2025 स्कोर के आधार पर मेरिट सूची और कटऑफ अंक तैयार करेंगे.

     



  • Jul 04, 2025 10:39 IST

    CUET UG LIVE परीक्षा इतने केंद्रों पर आयोजित की गई

    CUET UG 2025 की परीक्षा देश के 388 केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों में आयोजित की गई थी. साथ ही यह परीक्षा 13 भाषाओं और 23 डोमेन-विशिष्ट विषयों के लिए आयोजित कराई गई थी.

     



  • Jul 04, 2025 10:29 IST

    NTA CUET RESULT 2025 इन यूनिवर्सिटी में मिलेगा दाखिला

    CUET UG  2025 परीक्षा में सफल उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, बनारस हिंदु युनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, जेएनयू जैसे संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे.



CUET UG 2025 Result CUET UG result CUET UG result out
Advertisment