Rashmika Mandanna Against Deepika Padukone Statement: टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कुबेरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों से इसे काफी सराहना मिली है. ऐसे में अब हाल ही में रश्मिका ने एक इंटरव्यू में लंबे शूटिंग शेड्यूल और फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तौर-तरीकों पर कुछ ऐसा कह दिया जो हर तरफ चर्चा का विषय बना गया है.
'टीम के भीतर आपसी समझ जरूरी'
हल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में रश्मिका ने कहा, 'आज पूरा देश फ्लेक्सिबल घंटों को लेकर बहस कर रहा है, लेकिन ये ज़रूरी है कि टीमों के बीच आपसी बातचीत हो और ये समझा जाए कि किसके लिए क्या काम करता है. ये एक पर्सनल चॉइस होती है.' वहीं उन्होंने अलह-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज के काम करने के तरीकों का ज़िक्र करते हुए कहा, 'मैं तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करती हूं. साउथ की इंडस्ट्री में हम सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करते हैं, जबकि हिंदी फिल्मों में शूटिंग सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलती है. मैं दोनों के लिए तैयार हूं, क्योंकि मेरी फिल्मों की यही मांग होती है.'
8 घंटे की शिफ्ट की मांग
वहीं हाल ही में चर्चा में आई खबर के मुताबिक, दीपिका पादुकोण को निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में पहले कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें तृप्ति डिमरी से रिप्लेस कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने 35 दिनों की शूटिंग के लिए 25 करोड़ रुपये की फीस, 10% प्रॉफिट शेयर और तेलुगु में डायलॉग न बोलने की इच्छा जताई थी. इसके अलावा, उनकी टीम ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग भी की थी.
हालांकि, मेकर्स का कहना है कि शिफ्ट की मांग कोई बड़ी समस्या नहीं थी, लेकिन दीपिका के 'अनप्रोफेशनल रवैये' और 'अनुचित शर्तों' के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: मुसीबत में फंसे Mahesh Babu, एक्टर को रियल एस्टेट घोटाले में 34 लाख का कानूनी नोटिस