/newsnation/media/media_files/2025/07/07/shubman-gill-statement-2025-07-07-12-56-20.jpg)
मैच से पहले शुभमन गिल पर कसा था तंज, अब भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के पत्रकार को दिया करारा जवाब Photograph: (X)
बीते दिन एजबेस्टन में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हरा दिया. 58 साल के इतिहास में इंडियन टीम ने पहली बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीता. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने 336 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.
मैच के बाद भारतीय कप्तान प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान ने कुछ ऐसा कहा, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.
शुभमन गिल का करारा जवाब
बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में शुभमन गिल पर इंग्लैंड के एक जर्नलिस्ट ने तीखा प्रहार किया. उसने इंडियन कैप्टन को एजबेस्टन में टीम इंडिया का पुराना इतिहास बताया. उसका कहना था कि भारत यहां कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. क्या इस बार भी ऐसा ही होगा? हालांकि इंडियन टीम ने नया इतिहास लिखा. इस यंग टीम ने वो कर दिखाया, जो कभी नहीं हुआ था.
मैच के बाद दुबारा प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे शुभमन गिल उस पत्रकार को ढूंढ रहे थे. उन्होंने उसे अपना 'पसंदीदा जर्नलिस्ट' भी कहा.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni Net Worth: रिटायरमेंट के 5 साल बाद भी तगड़ी कमाई करते हैं धोनी, आज भी अमीर क्रिकेटर्स में होती है गिनती
भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान
"मुझे मेरे पसंदीदा जर्नलिस्ट नहीं दिख रहे हैं. कहां हैं वो? देखिए मैंने यह टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भी कहा था कि मैं आंकड़ों और इतिहास पर अधिक विश्वास नहीं करता. हमने 58 साल में 8 टेस्ट मैच खेले. जब अलग-अलग टीमें यहां आईं. मेरा ये मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर आने वाली टीमों में ये अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम है. हमारे अंदर उन्हें हराने की और सीरीज जीतने की पूरी क्षमता है. हमारे पास अब मोमेंटम भी है. अगर हम आगे सही फैसले लेते रहें, मेहनत करते रहें व लड़ते रहें तो ये एक यादगार सीरीज बन सकती है".
यहां देख सकते हैं वीडियो
CAPTAIN SHUBMAN GILL'S SAVAGE REPLY TO THOSE JOURNALISTS. 🔥
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 7, 2025
He said "I can't see my favourite Journalist, Where is he? Who's talking India's record at Edgbaston". 👌
pic.twitter.com/MRyVtQJrlq
ये भी पढ़ें: 'थैंक्यू भइया', विराट कोहली से तारीफ सुनकर इमोशनल हुए सिराज, सोशल मीडिया पर कही ये बात